विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

पाक की आयरलैंड पर संघर्षपूर्ण जीत

डबलिन: कामरान अकमल और वहाब रियाज की शानदार पारियों से पाकिस्तान ने चोटी के पांच विकेट 60 रन पर गंवाने के बावजूद आयरलैंड को दूसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट से हराया।

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर एड जोएस के 132 गेंदों पर नाबाद 116 रन की मदद से नौ विकेट पर 229 रन बनाए।

इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 60 रन था जो जल्द ही सात विकेट पर 133 रन हो गया लेकिन अकमल (81) और रियाज (नाबाद 47) की पारियों से टीम 48.4 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाकर शर्मसार होने से बच गई। शोएब मलिक ने भी 43 रन का योगदान दिया। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई छूटा था।

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चार रन पर दो विकेट गंवा दिए लेकिन जोएस ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने आयरलैंड की तरफ से अपना पहला एकदिवसीय शतक जमाया। आयरलैंड की तरफ से जोएस के अलावा केविन ओ ब्रायन (38) और नियल ओ ब्रायन (29) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पाकिस्तान की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान ने 48 रन देकर चार विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, Pakistan, Ireland, आयरलैंड