विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

इशांत शर्मा की कहर बरपाती गेंदों के दम भारत ने लॉर्ड्स में 28 साल बाद ऐसे जीता था टेस्ट, देखें पूरा Video

On This Day: आज के ही दिन 2014 में एम एस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने एक और बड़ा इतिहास रचा था, जब इंग्लैंड के लॉर्ड्स (Lords Test) में 28 साल बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. Ishant Sharma:

इशांत शर्मा की कहर बरपाती गेंदों के दम भारत ने लॉर्ड्स में 28 साल बाद ऐसे जीता था टेस्ट, देखें पूरा Video
इशांत शर्मा की कहर बरपाती गेंदों के दम भारत ने लॉर्ड्स में 28 साल बाद जीता था टेस्ट
  • 21 जुलाई 2014 में भारत ने लॉर्ड्स में जीता था 28 साल बाद टेस्ट
  • धोनी की कप्तानी में भारत ने रचा था इतिहास
  • इशांत शर्मा ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से किया था कमाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

On This Day: आज के ही दिन 2014 में एम एस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने एक और बड़ा इतिहास रचा था, जब इंग्लैंड के लॉर्ड्स (Lords Test) में 28 साल बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. 21 जुलाई 2014 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. साल 1986 के बाद पहली बार भारतीय टीम लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने का कमाल करने में सफल रही थी. बता दें कि इस ऐतिहासिक टेस्ट (Ishant Sharma Takes Best EVER Figures at Lord's England v India 2014) में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने गजब की गेंदबाजी की थी और 74 रन देकर 7 विकेट झटके थे. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को भारत ने 319 रनों का टारगेट दिया था लेकिन इशांत ने अपनी कहर बरपाती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और 223 रनों पर इंग्लैंड को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई. इस टेस्ट मैच में इशांत शर्मा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे थे. टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 219 रन बनाने थे और भारत को 6 विकेट इंग्लैंड के चटकाने थे. 

आखिरी दिन के टेस्ट के दूसरे सेशन तक पहुंचे-पहुंचते ही इंग्लैंड को हार नसीब हो गई. इशांत ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन 6 में 5 विकेट झटके थे. गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 295 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 342 रन बनाए थे. भारतीय पारी में रहाणे ने 103 रन बनाए थे तो वहीं भारतीय दूसरी पारी में मुरली विजय ने 95. पुजारा ने 43, रविंद्र जडेजा ने 68 और भुवनेश्वर कुमार ने 52 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 और दूसरी पारी में 223 रन बनाए थे.

28 साल बाद मिली थी जीत
लॉर्ड्स में मिली जीत भारतीय क्रिकेट के लिए काफी ऐतिहासिक थी. 1986 से लेकर 2014 से पहले तक भारत ने लॉर्ड्स में 16 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 11 टेस्ट में भारत को हार मिली थी तो वहीं 4 टेस्ट मैच ड्रा रहे थे. बता दें कि आखिरी बार लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड ने 2018 में टेस्ट खेला था जिसमें भारतीय टीम को इंग्लैंड ने एक पारी और 159 रनों से हराया था

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com