विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

पहला टेस्ट : कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच ग्रीन पार्क की पिच तक पहुंचा अनजान व्यक्ति

पहला टेस्ट : कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच ग्रीन पार्क की पिच तक पहुंचा अनजान व्यक्ति
प्रतीकात्मक फोटो
  • अफसरों की नजर जैसे ही पड़ी, इस शख्स को बाहर निकाला गया
  • ग्रीन पार्क की सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस इस मुद्दे पर खामोश
  • यूपीसीए के मीडिया मैनेजर बोले, गलती से स्टेडियम आ गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ग्रीन पार्क में मंगलवार को न्यूजीलैंड टीम के अभ्यास के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मैदान में घुसकर पिच के पास तक पहुंच गया. ग्रीनपार्क और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अधिकारियों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी तो तुरंत उसे बाहर निकाल दिया गया. ग्रीन पार्क की सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. यूपीसीए के मीडिया मैनेजर से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भूल से स्टेडियम के अंदर आ गया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से खेला जाएगा.

आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीम न्यूजीलैंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट अभ्यास के लिए पहुंची. अभी टीम वार्मअप कर रही थी कि अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति आराम से चलता हुआ मैदान में पहुंचा और कुछ देर तक न्यूजीलैंड टीम के वार्मअप को देखने के बाद वह मैच के लिये तैयार पिच के पास पहुंचा. तभी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर और पिच क्यूरेटर की नजर इस अनजान व्यक्ति पर पड़ी. तुरंत उससे पूछताछ की गई और उसे स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया.

बाद में मीडिया मैनेजर एए खान तालिब से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह सामान लेकर आया ट्रक ड्राइवर था और गलती से पिच तक पहुंच गया जिसे बाद में निकाल दिया गया. इस बारे में कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड बनाम भारत, ग्रीन पार्क, कानपुर, ग्रीन पार्क में पिच के पास पहुंचा अनजान, ग्रीन पार्क की सुरक्षा, New Zealand Vs India, Kanpur, GreenPark
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com