
क्रिकेट ऐसा ही है कि बड़े-बड़े तोपचियों को आईना दिखा देता है. और कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन आफारीदी (Shaheen Afridi) के साथ मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ (nz vs pak 2nd t20i) में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान हुआ. न्यूजीलैंड जीत के लिए 136 रन का पीछा कर रहा था. और पारी का पहला ही ओवर शाहीन आफरीदी ने मेडन निकाला, तो पाकिस्तानी खेमा गदगद हो उठा, लेकिन एक ओवर बाद ही कीवी ओपनर टिम सेईफर्ट (Tim Seifert) ने आफरीदी की बुरी तरह हवा निकल दी. ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन लिए, तो तीन ओवर के कोटे में उनका आंकड़ा (3-1-31-0) बुरी तरह खराब कर दिया. और इसके बाद दो सोशल मीडिया पर रचनात्मक कलाकारों ने रचनात्मकता से आफरीदी का जो हाल किया, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रचनात्मकता की कोई कमी नहीं है...भारतीयों को तो बस मौका मिलना चाहिए खिंचाई का
#PakistanCricket #PAKvsNZ #NZvsPAK pic.twitter.com/M0c5JSpQmH
— Ashley (Molly) (@theAshleyMolly) March 18, 2025
आंय ! ये कलाकार क्या कह रहा है भाई
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 18, 2025
खिलाड़ी विशेष को घेरने के लिए यह तरीका भी अच्छा है
ICC announced Shaheen Shah Afridi as most loyal player to his country 🤡🤡🤡#PakistanCricket pic.twitter.com/2ouhz6pZmS
— 🗿 (@Pasandeeda_Mard) March 18, 2025
बात तो इन भाई साहब की सही है. बुरी तरह बैंड बजाया है सेईफर्ट ने
Isko bolte hai keh kar lena #PakistanCricket #PakvsNz pic.twitter.com/bvYnqo3pmG
— Gareebchacha (@gareebchacha) March 18, 2025
एटीट्यूड....आप देखें जी इसकी बात पर क्या कहना है आपका
Attitude 100% ✅
— Tejas ˙⋆✮ (@Tejas_Nexton) March 18, 2025
Performance 0% ❌#PAKvNZ #Pakistan #PakistanCricket pic.twitter.com/0AARs3duua
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं