NZ vs IND 1st T20: केन विलियमसन पर उठा सवाल, तो विराट कोहली ने इसलिए किया बचाव

India vs New Zealand 1st T20: हालिया समय में केन विलियमसन को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है, पर विराट कोहली (Virat Kohli) की राय अलग है

NZ vs IND 1st T20: केन विलियमसन पर उठा सवाल, तो विराट कोहली ने इसलिए किया बचाव

NZ vs IND: टी20 सीरीज की ट्रॉफी के अनावरण के दौरान विराट और केन विलियम्स

खास बातें

  • शुक्रवार से होगा टी20 सीरीज का आगाज
  • पहला टी20 मुकाबला ऑकलैंड में
  • केन विलियमसन पर उठा था सवाल
ऑकलैंड:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालिया समय में एक के बाद एक सीरीज में जीत दर्ज की है, लेकिन बावजूद इसके कोहली (Virt Kohli) जीत भर को ही एक अच्छे कप्तान का पैमाना नहीं मानते. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी20 (IND vs NZ) से पहले कोहली ने ये विचार व्यक्त किए. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कीवी कप्तान केन विलियमसन का बचाव किया. हालिया समय में विलियमसन को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है. पर कोहली ने  विलियमसन का बचाव अपने ही तर्कों से किया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग-डे टेस्ट में न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. सीरीज में न्यूजीलैंड को 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी थी. 

यह भी पढ़ें:  बाबर आजम आए प्रशंसकों के निशाने पर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरकतों का उड़ा जमकर मजाक

इसके बाद  ब्रेंडन मैकलम ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अब उन्हें कप्तानी में मजा नहीं आ रहा और उन्हें कम से कम टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. विलियमसन ने खुद कहा है कि वह नए कप्तान के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा टीम हित में विश्वास रखता हूं. यदि ऐसा लगता है कि नया कप्तान टीम के लिए अच्छा होगा तो मैं इसके लिए हमेशा तैयार हूं.' 


यह भी पढ़ें:  प्रतिद्वंद्वी स्टीव स्मिथ ने की विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

बहरहाल, तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान कोहली ने कहा कि कई बार लोग टीम की विफलता का ठीकर तुरंत कप्तान पर फोड़ देते हैं.  उन्होंने कहा,‘इस तरह की बातें अक्सर होती हैं कि जब भी टीम खराब प्रदर्शन कर रही होती है. यह तीनों प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी का हिस्सा है. मैं अपना फोकस इसी पर रखता हूं कि टीम के लिये क्या कर सकता हूं और उसे कैसे आगे ले जा सकता हूं.' 

यह भी पढ़ें: ट्रिपल सेंचुरी से सरफराज खान की धमाकेदार वापसी, ड्रॉ मैच में मुंबई को 3 अंक

उन्होंने पहले टी20 मैच से पूर्व कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि कप्तानी का आंकलन हमेशा नतीजों से किया जा सकता है. आप टीम को कैसे एकजुट करते हैं और कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं, ये बातें भी अहम हैं. मेरा मानना है कि केन यह काम बखूबी कर रहे हैं.' 

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली ने कहा ,‘टीम में उसका सम्मान है और उसे साथी खिलाड़ियों का भरोसा हासिल है. वह काफी चतुर क्रिकेटर है. टीम खराब खेलती है तो यह सामूहित नाकामी है, कप्तान अकेले की नहीं.'