विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2018

अब विनोद कांबली इस टूर्नामेंट में मेंटोर की भूमिका निभाएंगे

यह भूमिका खुद विनोद कांबली के लिए एक अवसर की तरह से है.

अब विनोद कांबली इस टूर्नामेंट में मेंटोर की भूमिका निभाएंगे
विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो
मुंबई: भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. कांबली को सोमवार से मुंबई में शुरू हो रही मुंबई टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी शिवाजी पार्क लॉयंस के मेंटर के रूप में देखा जाएगा.
  कांबली ने रविवार को एक बयान में कहा, 'मैं शिवाजी पार्क लायंस के साथ अपना अनुभव साझा करने और उसका मार्गदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं. इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मुंबई ने हमेशा अपनी क्षमता साबित की है और राष्ट्रीय स्तर पर युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है. इस टीम के साथ भी हम यही लक्ष्य हासिल करेंगे'

यह भी पढ़ें: विनोद कांबली के 'इस स्पेशल रिकॉर्ड' की बराबरी की विराट कोहली ने!

कांबली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आग्रह किया है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका भी मिल सकता है. मुंबई टी-20 लीग में शिवाजी पार्क लॉयंस टीम की कमान मुंबई के मध्यम क्रम के बल्लेबाज सिद्धेश लाड के हाथों में है. इस टीम के कोच विनोद राघवन हैं.

VIDEO: शिवम मावी के माता-पिता ने वर्ल्ड कप जीतने के बार राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की. 
इस लीग के मैच वानखेड़े स्टेडियम में 11 से 21 मार्च तक खेले जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com