विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2021

अब इस वजह से टिम पेन हुए अनिश्वित काल के लिए क्रिकेट से दूर

Ind vs Nz: ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से पहला एशेज टेस्ट आठ दिसंबर को खेलना है जो पेन का जन्मदिन भी है. उन्हें इस सप्ताह टीम से जुड़ना था.

अब इस वजह से टिम पेन हुए अनिश्वित काल के लिए क्रिकेट से दूर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने सहकर्मचारी को अश्लील तस्वीरें क्या भेजीं कि मानो बैठे-बिठाए मुसीबत मोल ले ली. पहले कप्तानी छोड़ने को मजबूर हुए, तो अब टिम पेन ने अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया है.  टिम पैनी (Tim Paine) ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिये ब्रेक ले लिया है, जिससे वह पहला एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. इससे पहले 2017 में एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आने के बाद पेन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि पेन ने उन्हें कहा है कि वह कुछ समय के लिये क्रिकेट से दूर रहेंगे.

कुमार विश्वास ने गुटखा खा रहे दर्शक की तस्वीर शेयर की, अब सोशल मीडिया पर आ रहे हैं इस तरह के रिएक्शन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने एक बयान में कहा,‘हम समझते हैं कि टिम और उसके परिवार के लिये यह कठिन समय है और हम उनके साथ हैं, हम क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने और परिवार की भलाई के लिये समय के इस्तेमाल के पेन के फैसले का सम्मान करते हैं.' बहरहाल, इस फैसले से एक तरह से टिम पेन के टेस्ट करियर पर भी संकट के बादल छा गए हैं. मतलब यह अब पेन की वापसी हो पाएगी या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी.

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से पहला एशेज टेस्ट आठ दिसंबर को खेलना है जो पेन का जन्मदिन भी है. उन्हें इस सप्ताह टीम से जुड़ना था. उन्हें शुक्रवार को वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया के मैच के लिये बुलाया गया था. क्रिकेट तस्मानिया ने बाद में कहा कि पेन यह मैच नहीं खेलेंगे.

भारत के इन 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू में लगाए हैं शतक, अय्यर के पास भी मौका

इसने एक बयान में कहा, ‘पिछले 24 घंटे की बातचीत के बाद टिम पेन ने क्रिकेट तस्मानिया से कहा है कि वह निकट भविष्य के लिये क्रिकेट के हर प्रारूप से ब्रेक ले रहे हैं. क्रिकेट तस्मानिया टिम और उनके परिवार का निजी और पेशेवर तौर पर समर्थन करता रहेगा.'पेन की जगह टीम में एलेक्स कारी या जोश इंगलिस ले सकते हैं.

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एमपी के गांवों का दौरा किया था. . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com