
Dinesh Karthik on Indian opening batsman: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दिनेश कार्तिक ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. कार्तिक, जायसवाल के पक्ष में नहीं है. कार्तिक को लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा फैसला करना चाहिए .
क्रिकबज शो के दौरान जब कार्तिक से रोहित और जयसवाल के भारत के लिए ओपनिंग करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "क्यों? रोहित और शुभमन एक बहुत अच्छा संयोजन साबित हो सकते हैं. हां, जयसवाल को आप बैकअप ओपनर बना सकते हैं. अगर शुभमन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें मौका दिया जा सकता है . भारत के पास बहुत मजबूत मध्यक्रम भी है."
कार्तिक ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, वे सिर्फ तीन और मैच खेलने जा रहे हैं. और मुझे पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित और शुभमन ही ओपनिंग करेंगे."
बता दें कि पिछले साल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जायसवाल ने पहले ही टेस्ट और टी20 में अपना नाम बना लिया था, जायसवाल को वनडे में भी भविष्य के सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जाने लगा है. लेकिन कार्तिक के अनुसार, गिल अगले साल आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे और जायसवाल, जिन्होंने अभी वनडे में 50 ओवर का मैच नहीं खेला है, उन्हें विकल्प ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है."
भारत की टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी भी बना हुआ है संशय
चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 संस्करण पाकिस्तान में खेला जाने वाला है, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी, यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर, कराची और रावलपिंडी मैचों की मेज़बानी कर सकते हैं. भारत ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, और इस बात की बहुत संभावना है कि इस बार भी टीम इंडिया, पाकिस्तान का दौरा न करे. उस स्थिति में, चैंपियंस ट्रॉफी या तो पाकिस्तान से बाहर आयोजित की जाएगी या फिर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं