
आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को जोर का झटका लगा है क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रेक्चर होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, लेकिन इसके बाद भी वो दो मैच खेले. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान नियुक्त किया है. धोनी इस साल आईपीएल में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं धोनी के चेन्नई की कमान एक बार फिर संभालने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने रिएक्शन दिया है और उन्होंने कहा है कि चेन्नई का लक अब तेजी से बदल जाएगा.
स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,"हम दोनों (वीरेंद्र सहवाग के साथ) यह चर्चा कर रहे थे कि भईया धोनी को कप्तान बना दो. देखो एकदम से इनका जो लक है ना वो चेंज हो जाएगा. क्योंकि भईया तोड़-जोड़ के मामले में, कप्तानी के मामले में, अगर कोई श्रेष्ठों में श्रेष्ठ है, सर्वश्रेष्ठ है, भारतीय क्रिकेट में तो वो धोनी है. वो अब कैसे कुनबा जोड़ेंगे, कहां की ईट लाएंगे, कहां का रोड़ा लाएंगे और कहां से कुनबा जोड़ेंगे, एक नई सोच को लेकर वो इस टीम के साथ आएंगे और वो चाहिए था."
बता दें, गुरुवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग मीडिया के सामने आए तो उन्होंने गायकवाड़ के बाहर होने और धोनी के जिम्मेदारी संभालने की पुष्टी की. फ्लेमिंग ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मीडिया को बताया,"ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. हमारे पास एक 'अनकैप्ड' खिलाड़ी हैं, एम एस धोनी बचे हुए आईपीएल सत्र में टीम के कप्तान होंगे."
धोनी ने 2008 से 2023 तक सीएसके की अगुआई की थी और टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाए थे. उन्होंने 2024 सत्र से पहले गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी. गायकवाड़ को 30 मार्च को जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी थी और तब से उन्होंने दो मैच खेले हैं.
फ्लेमिंग ने कहा,"उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में चोट लगी थी. वह दर्द के बावजूद खेल रहा था. हमने 'एक्स रे' कराया. फिर हमने एमआरआई करवाया जिसमें उनकी कोहनी में फ्रेक्चर का पता चला."
गायकवाड़ दर्द के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेले। उनके हाथ में सूजन कम होने के बाद ही सीएसके की मेडिकल टीम एमआरआई करवा पाई. फ्लेमिंग ने कहा,"हम निराश हैं और उसके लिए दुखी हैं. हम उसके खेलने के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया है." मुख्य कोच ने यह भी कहा कि गायकवाड़ 'खेलना जारी रखना' चाहते थे, लेकिन उनकी जगह किसी और को शामिल करना जरूरी था.
हालांकि गायकवाड़ पिछले पांच मैच टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं लेकिन शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के खराब प्रदर्शन से टीम को निराशा मिली. सीएसके 180 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: "लिखित में दे सकता हूं 100 प्रतिशत क्वालीफाई करेंगे..." आकाश चोपड़ा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं