कराची:
स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल काट चुके पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहते हैं।
आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं खुद को फिट रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसके अलावा स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में मेरे अभियोजन के खिलाफ अपील दायर करने की भी तैयारी कर रहा हूं।’’ आसिफ को 12 महीने की जेल के बाद पिछले महीने कैंटरबरी की जेल से रिहा किया गया था। वह तभी से लंदन में है और अपील दायर करने में अपने वकीलों की मदद कर रहे हैं।
उसने कहा कि वह इस मामले से अपना नाम पाक साफ निकालना चाहता है। उसने कहा, ‘‘ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान से भागने वाले शरण तलाशते हैं। मैं जल्दी से जल्दी पाकिस्तान लौटना चाहता हूं और देश के लिये खेलना चाहता हूं।’’
आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं खुद को फिट रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसके अलावा स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में मेरे अभियोजन के खिलाफ अपील दायर करने की भी तैयारी कर रहा हूं।’’ आसिफ को 12 महीने की जेल के बाद पिछले महीने कैंटरबरी की जेल से रिहा किया गया था। वह तभी से लंदन में है और अपील दायर करने में अपने वकीलों की मदद कर रहे हैं।
उसने कहा कि वह इस मामले से अपना नाम पाक साफ निकालना चाहता है। उसने कहा, ‘‘ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान से भागने वाले शरण तलाशते हैं। मैं जल्दी से जल्दी पाकिस्तान लौटना चाहता हूं और देश के लिये खेलना चाहता हूं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं