विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

अगले साल नहीं होगा वर्ल्‍ड टी20 टूर्नामेंट, आईसीसी के सूत्रों ने यह बताया कारण....

वर्ल्‍ड टी20 चैम्पियनशिप के सातवें टूर्नामेंट को रद्द करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है.

अगले साल नहीं होगा वर्ल्‍ड टी20 टूर्नामेंट, आईसीसी के सूत्रों ने यह बताया कारण....
वर्ष 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप में एमएस धोनी के नेतृत्‍व में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी (फाइल फोटो)
लंदन: वर्ल्‍ड टी20 चैम्पियनशिप के सातवें टूर्नामेंट को रद्द करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है और इस 2020 में आयोजित किया जा सकता है क्योंकि 2018 में अधिकांश शीर्ष सदस्य देश द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष पदस्थ सूत्रों के अनुसार आईसीसी वर्ल्‍ड टी20 के अगले टूर्नामेंट का आयोजन 2020 में ही होगा लेकिन अभी इसके लिए स्थल तय नहीं किया गया है.

इस संदर्भ में आईसीसी के एक प्रभावशाली सूत्र ने कहा, 'हां, यह सही है कि हम 2018 में वर्ल्‍ड टी20 टूर्नामेंट को आयोजित नहीं कर रहे. किसी स्थल पर फैसला नहीं किया गया है. मुख्य कारण यह है कि सदस्य देशों के बीच काफी द्विपक्षीय सीरीज होनी हैं. 2018 में टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने की संभावना नहीं है. हालांकि पूरी संभावना है कि 2020 में इस टूर्नामेंट की वापसी होगी.

सूत्र ने कहा, 'हां, 2020 में टूर्नामेंट की वापसी होगी. यह दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है. द्विपक्षीय सीरीज के अलावा अन्य कारण यह है कि काफी आईसीसी टूर्नामेंट होने के कारण सदस्य देशों का मानना है कि उन्हें भी समय की जरूरत है. अब तक दक्षिण अफ्रीका (2007) , इंग्लैंड (2009), वेस्टइंडीज (2010), श्रीलंका (2012), बांग्लादेश (2014) और भारत (2016) में वर्ल्‍ड टी20 टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है.साथ ही द्विपक्षीय सीरीज से सभी देशों को कमाई होती है जिसका बड़ा हिस्सा प्रसारण करार से आता है. विशेषकर जब भारत किसी देश का दौरा करता है तो मेजबान बोर्ड टीवी प्रसारण अधिकार से लाखों डॉलर की कमाई करता है.

यह पूछने पर कि क्या वर्ल्‍ड टी20 का आयोजन नहीं होना आईसीसी के लिए झटका होगा, सूत्र ने कहा, 'बिलकुल भी नहीं. पर्याप्त टी20 लीग मौजूद हैं और प्रशंसकों के लिए काफी क्रिकेट मौजूद है.' भारतीय टीम अगले साल अधिकांश समय दौरे पर रहेगी जिसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से होगी जिसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी जाना है. फिलहाल 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी के अगले टूर्नामेंट के भारत में आयोजन का कार्यक्रम है.

कल से यहां शुरू हो रहे आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर चर्चा हो सकती है. आईसीसी लंबे समय से सभी प्रारूपों में कम से कम एक विश्व प्रतियोगिता शुरू करने की योजना बना रहा है. पता चला है कि बीसीसीआई अब प्रस्तावित अपने 39 करोड़ डॉलर के हिस्से में इजाफे का आग्रह कर सकता है लेकिन सदस्य देश इसे अनुचित समझते हैं तो उनके इस मांग को मानने की संभावना नहीं है.

कल से यहां शुरू हो रहे आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर चर्चा हो सकती है. आईसीसी लंबे समय से सभी प्रारूपों में कम से कम एक विश्व प्रतियोगिता शुरू करने की योजना बना रहा है. पता चला है कि बीसीसीआई अब प्रस्तावित अपने 39 करोड़ डॉलर के हिस्से में इजाफे का आग्रह कर सकता है लेकिन सदस्य देश इसे अनुचित समझते हैं तो उनके इस मांग को मानने की संभावना नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
अगले साल नहीं होगा वर्ल्‍ड टी20 टूर्नामेंट, आईसीसी के सूत्रों ने यह बताया कारण....
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com