जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच कथित झगड़े के मामले में नया मोड़ आ गया जब यह पता चला कि इस मामले का कोई वीडियो साक्ष्य नहीं है जिसकी प्रारंभिक आईसीसी सुनवाई लंदन में मंगलवार को की जाएगी।
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार, 'भारतीय अधिकारियों ने सवाल उठाया है कि वह अहम वीडियो फुटेज उपलब्ध क्यों नहीं है जो जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच कथित झगड़े पर रोशनी डाल सकती थी।'
यह घटना नॉटिंघम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के लंच के दौरान हुई। भारतीय टीम ने आरोप लगाया है कि एंडरसन ने जडेजा को धक्का दिया और अपशब्द कहे जबकि इंग्लैंड टीम ने पलटवार करते हुए भारतीय ऑलराउंडर पर आरोप लगाए।
आईसीसी आचार संहिता के तहत सुनवाई टेलीकांफ्रेंस के जरिये होगी जिसकी अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया के गोर्डन लुईस करेंगे।
वेबसाइट ने कहा, 'दोनों टीमों के खिलाड़ियों के विरोधाभासी साक्ष्य मुहैया कराने की उम्मीद है और ऐसे में भारत ने आग्रह किया है कि ड्रेसिंग रूम के बाहर के वीडियो कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई जाए क्योंकि वहीं घटना हुई थी।'
इसने कहा, 'नॉटिंघमशर के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि संबंधित क्षेत्र में कैमरा तो लगा था, लेकिन घटना के समय वह चल नहीं रहा था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं