विज्ञापन

IND vs AUS: माँ ने शतकवीर बेटे को लगाया गले, पिता के छलके आंसू, जब परिवार से मिले नीतीश रेड्डी - VIDEO

Nitish Reddy Meet Family Members IND vs AUS: नीतीश रेड्डी एमसीजी (MCG) में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं.

IND vs AUS: माँ ने शतकवीर बेटे को लगाया गले, पिता के छलके आंसू, जब परिवार से मिले नीतीश रेड्डी - VIDEO
Nitish Reddy Meeting Family Member After Century vs AUS

Nitish Reddy Meet Family Members IND vs AUS: नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy Century vs AUS) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद 105 रन बनाकर भारत के लिए मुश्किल परिस्थिति में हीरो बनकर खड़े हुए. अपने पिता मुत्याला और परिवार के अन्य सदस्यों के सामने रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक लॉफ्टेड ऑन-ड्राइव लगाया और 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. अपने नाबाद 105 रन के जरिए रेड्डी एमसीजी (MCG) में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले 1948 में वीनू मांकड़ ने ऐसा किया था. नितीश को अपना पहला टेस्ट शतक बनाते देख पिता मुत्याला के आंसू भी बेटे को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए किए गए उनके त्याग और प्रयासों को सही साबित करते हैं.

माँ ने शतकवीर बेटे को लगाया गले

रेड्डी परिवार (Nitish Reddy Meet Family Members) में उस समय भावनाएं उमड़ पड़ीं, जब नीतीश कुमार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद अपने परिवार से मिलने आए. जब नीतीश कुमार ने MCG में अपने पहले टेस्ट शतक के बाद एक अनोखा जश्न मनाया, तो सभी की निगाहें उस समय जम गई, जब वे अपने परिवार से मिलने आए.

उनकी नाबाद 105 रन की पारी और भी खास हो गई, खासकर तब, जब ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम की स्थिति खराब हो गई थी. स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट पर 191 रन और फॉलो-ऑन के लिए 283 रनों की बड़ी कमी के साथ, नीतीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाया. दिन का खेल खत्म होने के बाद, BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो में नीतीश की अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की.

Latest and Breaking News on NDTV

जब वे अपने बेटे से मिले, तो उनके माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े. नीतीश को उनकी मां ने गले लगाया और फिर उनकी बहन और पिता मुत्यालु रेड्डी ने उन्हें गले लगाया. भावनाओं से भरे मुत्यालु ने अपने बेटे के गाल पर चुंबन लिया और कहा, "नीतीश ने आज बहुत अच्छा खेला. हमने बहुत संघर्ष किया है. हम भारतीय टीम के आभारी हैं." नीतीश की बहन तेजस्वी रेड्डी ने कहा, "यह उसके लिए आसान यात्रा नहीं है. हम सभी को उस पर बहुत गर्व है."

नीतीश की प्रभावशाली पारी की बदौलत भारत ने दिन का खेल 9 विकेट पर 358 रन के स्कोर पर बचा लिया और नीतीश ने 105* रन बनाकर वापसी की, जिससे भारत के पक्ष में परिणाम की उम्मीदें फिर से जगी. नीतीश को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, खासकर जब वाशिंगटन सुंदर ने नाथन लियोन की गेंद पर गेंद को किनारे कर दिया. जसप्रीत बुमराह के अपना विकेट नहीं बचा पाने के बाद एमसीजी में प्रार्थनाओं की गूंज शुरू हो गई.

मोहम्मद सिराज को नीतीश को वह पल देने के लिए कुछ गेंदों का सामना करना पड़ा, जिसकी उन्हें चाह थी. 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने शानदार अंदाज में गेंद को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. भारत चौथे दिन अपनी पारी फिर से शुरू करेगा, जो अभी भी 116 रन से पीछे है, नीतीश और मोहम्मद सिराज क्रीज पर नाबाद हैं.

(IANS इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: