विज्ञापन

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली, रिजवान, बटलर समेत कई दिग्गज छूटे पीछे

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है और वो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली, रिजवान, बटलर समेत कई दिग्गज छूटे पीछे
Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 में  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खेल रहे हैं और शुक्रवार रात को वह एक बार फिर एक्शन में थे. बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली. भले ही पूरन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

निकोलस पूरन खेल के सबसे छोटे प्रारुप में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. निकोसल पूरन से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिवजान के नाम था, जिन्होंने 2021 में खैबर पख्तूनख्वा, मुल्तान सुल्तान और पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 48 मैचों की 45 पारियों में 56.55 की औसत से 2036 रन बनाए थे. निकोलस पूरन को रिवजान को पीछे छोड़ने के लिए पांच रन और चाहिए थे और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया.

निकोलस पूरन ने इस साल डरबन सुपर जायंट्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, एमआई एमिरेट्स, एमआई न्यूयॉर्क, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (पुरुष), रंगपुर राइडर्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 66 मैचों की 65 पारियों में 42.02 की औसत से 2059 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 16 मौकों पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. निकोलस पूरन भले ही इन मैचों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उन्होंने 14 अर्द्धशतक जरुर लगाए हैं. बता दें, निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान के अलावा टी20 क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज एक कैलेंडर ईयर में 2 हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.

वहीं इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 61 टी20 में 1946 रन बनाए हैं, जबकि जोस बटलर 56 टी20 में 1833 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. पांचवें स्थान पर एक बार फिर मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 2022 में 44 टी20 में 1817 रन रन बनाए थे. बात अगर टॉप-10 की करें को इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल है. विराट कोहली ने 2016 में 31 टी20 मैचों में 1614 रन बनाए थे और वो लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं.

टी-20 में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन

  1. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) - 66 टी20 में 2059* रन (2024)
  2. मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) – 48 टी20 में 2036 रन (2021)
  3. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)- 61 टी20 में 1946 रन (2022)
  4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 56 टी20 में 1833 रन (2023)
  5. मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 44 टी20 में 1817 रन (2022)
  6. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 46 टी20 में 1779 रन (2021)
  7. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 36 टी20 में 1665 रन (2015)
  8. शान मसूद (पाकिस्तान)- 55 टी20 में 1643 रन (2022)
  9. विराट कोहली (भारत) - 31 टी20 में 1614 रन (2016)
  10. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 39 टी20 में 1607 रन (2019)

यह भी पढ़ें: IPL Retentions Rule: कितने खिलाड़ियों को रिटेन पर पाएंगी फ्रेंचाइजी, राइट टू मैच का होगा विकल्प? रिपोर्ट में रिटेशन को लेकर कई दावे

यह भी पढ़ें: KBC 16 में 50 लाख के लिए पूछा गया क्रिकेट का ये सवाल, कंटेस्टेंट ने किया क्विट, बिना गूगल किए बता पाएंगे इसका जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 2nd Test: बारिश से ड्रॉ छूटा दूसरा टेस्ट, तो टीम इंडिया को WTC प्वाइंट्स टेबल में होगा यह बड़ा नुकसान, जानें क्या है पूरा समीकरण
Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली, रिजवान, बटलर समेत कई दिग्गज छूटे पीछे
Ind vs Ban: "Rohit needs to be shown this",  Manjrekar Points Out Baffling Strategy vs Bangladesh
Next Article
Ind vs Ban: "रोहित को यह दिखाए जाने की...", मांजरेकर ने भारतीय कप्तानी की रणनीति को लेकर उठाया सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com