ENG vs NZ 2nd Test: बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली है. साल 1999 के बाद पहली बार कीवी टीम इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है. यानि 22 साल के बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 303 के जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 122 पर ही सिमट गई थी. कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी और वेगनर ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट जीतने के लिए 38 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
The @BLACKCAPS come out on top
— ICC (@ICC) June 13, 2021
New Zealand seal their first Test series victory in England since 1999, after an eight-wicket win in Edgbaston! #ENGvNZ | https://t.co/ukVyuJQZm0 pic.twitter.com/fEzTHYnAq3
टॉम कुरैन ने दौड़कर एक हाथ से लपका करामाती कैच, यकीन करना हुआ मुश्किल, देखें Video
And there it is
— Spark Sport (@sparknzsport) June 13, 2021
New Zealand have their first Test series win in England after 22 years! Oh, and perhaps a bit of CWC19 Finals payback
Next stop, the WTC Final v India! #ENGvNZ pic.twitter.com/aWqP4AaPWl
NZ are a high class team .. Read the situation with the Bat in hand,skilful with the ball & catch brilliantly .. Really fancy them to beat India next week .. #ENGvNZ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 13, 2021
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम 7 साल के बाद अपने घर पर कोई घरेलू टेस्ट सीरीज हारी है. इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड अपने घर पर 2014 में कोई टेस्ट सीरीज हारी थी. उस समय श्रीलंका से इंग्लैंड को अपने ही घर में खेले गए टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में नंबर वन टीम बन गई है.
टेस्ट में बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, एंडरसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Yes boys. The fellas are the real deal! Proud as. Chur ????????
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) June 13, 2021
टॉम लैथम के 4000 टेस्ट रन पूरे
न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में टॉम लैथम में ने एक खास रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. लैथम ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले लैथम 9वें बल्लेबाज बन गए हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले मिली शानदार जीत
18 जून को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने उउतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही सीरीज हराकर भारतीय टीम को मुसीबत में डाल दिया है. इतना अब तय है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल में भारत को न्यूजीलैंड से बराबरी का टक्कर मिलने वाला है. ज्योफ हावर्थ., जेरेमी कॉमे, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम के बाद टॉम लैथम इंग्लैंड में टेस्ट जीतने वाले कीवी कप्तान बन गए हैं.
NZ Captains Winning Test match in England
— ComeOn Cricket (@ComeOnCricket) June 13, 2021
Geoff Howarth
Jeremy Comey
Stephen Fleming
Brendon McCullum
Tom Latham*#ENGvsNZ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं