
शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन टीम इंडिया द्वारा| महज़ 132 रनों पर ही कीवी टीम को रोक दिया| हालाँकि पिच गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल थी लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने कसी हुई गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| किसी भी बल्लेबाज़ को बड़े शॉट लगाने ही नहीं दिया| साथ ही मिडिल ओवर में जिस तरह से एक के बाद एक विकेट हासिल की उससे कीवियों ने को एक बड़े स्कोर से जाने से महरूम कर दिया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन भारतीय गेंदबाजों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन ने उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं होने दिया| 48 रन पर पहली विकेट गिरने के बाद कीवी पूरी तरह से लड़खड़ा गए| हालाँकि अंत में सीफ़र्ट (33) ने बल्ला चलाते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन वो भी टीम को 150 के पार ले जाने के लिए काफी नहीं थे|
19.6 ओवर (1 रन) फुल टॉस!! लेकिन तेज़ गति से डाली हुई, एक ही रन मिल पायेगा सीफ़र्ट को यहाँ पर| 132 रनों पर कीवी पारी हुई समाप्त| क्या कमाल का गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा टीम इंडिया द्वारा|
19.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ सीफ़र्ट, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
मिचेल सांटनर क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..
19.4 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! रॉस टेलर की 18 रनों की जुझारू पारी का भी हुआ अंत| जसप्रीत बुम्राह ने किया अपना पहला शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को टेलर उसे दूर से ही मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले और गेंद का सही समपर्क नही हुआ| मिड विकेट की दिशा में काफी ऊंची गई गेंद, फील्डर नीचे मौजूद और रोहित शर्मा ने किया शानदार कैच| 125/5 न्यूज़ीलैंड|
19.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|
19.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की बॉल को बल्लेबाज़ उसे मिड ऑफ की ओर खेलने गए, बॉल कीपर के हाथ में गई, कोई ताल मेल नही गेंद और बल्ले का दिखता हुआ|
19.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुल किया, 1 रन हासिल हुआ|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ के उअप्र से बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ गेंद और बल्ले का कोई समपर्क नही गेंद राहुल के हाथ में गई, 19 ओवर के बाद 123/4 न्यूज़ीलैंड|
18.5 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया आगे डाली गई गेंद को फील्डर वहां मौजूद, 1 रन ही मिला|
18.4 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में स्कॉप करने का प्रयास बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद मिड ऑन की दिशा में गई, 1 रन मिला|
18.3 ओवर (0 रन) फुल टॉस बॉल सीधे स्टंप के पीछे जाकर गिरी बल्लेबाज़ उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
18.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को स्वीप करने गए टेलर बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल मिड ऑफ की ओर हलकी सी गई, शमी ने बॉल को फील्ड किया, 1 रन तेज़ी से पूरा किया बल्लेबाजों ने|
18.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को टेलर ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए 2 रन पूरा किया|
मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने आये...
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई बुम्राह के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| अपनी ही गेंद पर बॉल को फील्ड किया और रन लेने से भी रोक दिया|
17.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद| पुल किया बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर, डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन मिल पायेगा|
17.4 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई गेंद एक ही रन मिल पाया|
17.3 ओवर (1 रन) कैच ड्राप!!! 12 रनों पर टेलर को मिला एके बड़ा जीवनदान| कोहली द्वारा एक बड़ी भूल, हालाँकि उनसे ऐसा कुछ होता नहीं है| काफी कम देखने को मिलता है कि कोहली के हाथों से कैच छूटे| तेज़ गति से आती गेंद को टेलर ने लॉन्ग ऑन की ओर उठाकर मार दिया था जहाँ कोहली गेंद के नीचे आये| आँखों के ऊपर कैच लेने गए शायद इसी वजह से कैच उनके हाथों से निकल गया|
17.2 ओवर (0 रन) ओहोहो!! एक और धीमी गति की गेंद| फिर से टेलर ने उसी शॉट का प्रयास किया और चूके| कमाल का है ये गेंदबाज़ वाह भाई वाह|
17.1 ओवर (0 रन) स्लोवर बॉल!! चतुराई भरी गेंदबाज़ी बुम्राह द्वारा| टेलर को पूरी तरह से अपनी धीमी गति से चकमा दे दिया| क्रॉस मारने गए और गेंद की लाइन से चूक गए|
जसप्रीत बुम्राह आये हैं गेंदबाज़ी के लिए..
16.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन लिया|
16.6 ओवर (0 रन) वाइड !!! के साथ बाई के रूप में भी रन आता हुआ, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया, राहुल बॉल को फील्ड करने गए उनके हाथ को लगती हुई बॉल थर्ड मैन की ओर निकाल गई, 2 रन आया इस गेंद से|
16.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, 1 रन मिला|
16.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई|
16.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर सीधे बल्ले से पुश करते हुए सिंगल लिया|
16.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|
स्टम्प की अपील राहुल द्वारा| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर की मदद| काफी नजदीकी मामला|
16.1 ओवर (0 रन) ओहो !!! पलती शॉट खेलने गए टिम सीफ़र्ट, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के पर गई राहुल ने कोई गलती नही करते हुए बॉल को कैच करने के साथ ही स्टंप को लगते हुए स्टंपिंग की अपील किया लेग अम्पायर ने किया थर्ड अम्पायर की ओर इशारा, रिप्ले में देखा गया तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में मौजूद थे नॉटआउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
16.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 15 रन इस ओवर से आते हुए| काफी महंगा रहा भारत के लिए| आखिरी गेंद को बैकफुट से पंच करते हुए रन हासिल किया| 16 ओवर की समाप्ति के बाद 109/4 न्यूज़ीलैंड|
15.5 ओवर (2 रन) गुगली!! बैकफुट से मिड विकेट की ओर पुल कर दिया| फील्डर से दूर रही गेंद और गैप से दो रन हासिल किया|
15.4 ओवर (6 रन) छक्का!! सीधे गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया इस बार| कमाल की टाइमिंग और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| ऑफ़ स्टम्प पर फुल लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद| चहल इससे काफी निराश होंगे| इसी के साथ मेज़बान टीम के 100 रन भी पूरे हुए|
चौका बचने मिड ऑफ की दिशा में भागते हुए शमी को पैर में कोच परेशानी आती हुई...
15.3 ओवर (4 रन) चौका!! शमी चाहते तो गेंद को बचा सकते थे चार रन जाने से लेकिन उकसे लिए उन्हें डाईव लगानी चाहिए थी जो वो नहीं कर पाए| लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला और गैप से चार रन हासिल कर लिए|
15.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर गेंद को खीचा मिड विकेट की ओर, एक ही रन बना पाए|
15.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की ओर, जडेजा वहां पर तैनात लेकिन एक रन लेने से नहीं रोक सके| जडेजा का राकेट थ्रो आया ज़रूर लेकिन टेलर क्रीज़ में सेफ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गेंदबाज़ी की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाज़ अबतक इस मुकाबले में छाए रहे| जसप्रीत बुम्राह (4-0-21-1) एक बार फिर से पिक ऑफ़ द बॉलर्स रहे| उनके अलावा मोहमद शमी (4-0-22-0) ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया| मध्यक्रम में चहल, दूबे और जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजों को बाँधा उससे टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम काफी खुश होगा| हालाँकि जडेजा के खाते में दो, जबकि दूबे के खाते में एक विकेट गई| भारतीय बल्लेबाजों को देखा जाए तो ये टोटल उनके लिए ज्यादा परेशानी नहीं ला सकेगा लेकिन पिच किस तरह का खेल दिखाती है वो देखना अहम होगा|