
39.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
39.5 ओवर (4 रन) चौका!! ओहो!!! चौथा लगातार चौका यहाँ पर इस ओवर से हासिल करते हुए टॉम लाथम!!! 99 रुनोपर अब पहुँच गए हैं| अपने शतक से बस 1 रन ही दूर हैं| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन और पॉइंट फील्डर के बीच से गाइड किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रुनोके लिए|
39.4 ओवर (4 रन) चौका!! टॉम लाथम अब रुकने वाले नहीं यहाँ पर!!! अपने शतक से बस 5 रन दूर हैं!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
39.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ये लीजिए एक के बाद एक अलग दिशा में बाउंड्री हासिल कर रहे हैं टॉम लाथम यहाँ पर!!! अपने शतक से भी लाथम ज़्यादा दूर नहीं हैं!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
39.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
39.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
39.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे लाथम वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बड़ा शॉट हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
शार्दूल ठाकुर [7.0-1-29-1] गेंदबाजी के आये हैं...
38.6 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर लाथम ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया| 66 गेंदों में 91 रनों की दरकार|
38.5 ओवर (1 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|
38.4 ओवर (3 रन) लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 3 रन पूरा कर लिया|
38.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
38.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
38.1 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया टॉम लाथम का साथ यहाँ पर!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टंप्स को मिस करती हुई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
37.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
37.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
37.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
37.3 ओवर (1 रन) लेग सेड की ओर गेंद को केन ने खेलकर एक रन लिया|
37.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर थर्ड मैन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
37.1 ओवर (4 रन) चौका!!! टॉम लाथम के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर चार रन हासिल किया|
36.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम का 200 रन पूरा हुआ!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
36.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
36.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
36.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
36.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
36.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को केन ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर एक रन लिया|
36.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
35.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
35.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
35.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
35.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
35.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे फाइन लेग की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
35.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
35.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
39.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!