
4.5 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
4.3 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
4.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! आज तो कॉनवे अलग ही लय में हैं!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद को ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! ड्राइव करने गए लेकिन इन साइड एज लेकर पैड्स से टकराई बॉल| ऑफ़ साइड पर गई लेकिन गैप नहीं मिल सका|
3.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
3.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पॉइंट की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
3.4 ओवर (1 रन) आउटस्विंगर गेंद!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
3.3 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
3.2 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
3.1 ओवर (2 रन) मिसफील्ड हुई यहाँ पर शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर से जिसकी वजह से दो रन्स मिल गया|
2.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया कीपर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
2.4 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए फिन!! सिंगल ही मिल पाया इस गेंद पर| इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया|
2.4 ओवर (5 रन) नो बॉल और चौका! लाजवाब स्ट्रेट ड्राइव! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गैप मिला और गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अब अगली गेंद फ्री हिट होने वाली है|
2.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
2.2 ओवर (0 रन) इनस्विंगर की तलाश अर्श द्वारा| बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन शरीर से लगकर कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं हो सका|
2.1 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार थी लेकिन चूक गए फील्डर| अगर ये थ्रो लग जाता तो बल्लेबाज़ मुश्किल में आ सकते थे| ऑन साइड पर गेंद को खेला था और रन भाग खड़े हुए थे|
1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
1.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कवर्स फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई वो भी एलेन के बल्ले से यहाँ पर| क्रैकिंग शॉट कवर्स की तरफ खेला गया जहाँ से एक बढ़िया गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
1.1 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई फुल गेंद!! बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
दूसरे छोर से गेंद लेकर शार्दूल ठाकुर आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| 3/0 न्यूजीलैंड|
0.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
0.4 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
0.3 ओवर (3 रन) स्क्वायर ड्राइव!! तीन रनों के साथ टीम और फिन दोनों का खाता खुला| अय्यर ने डीप पॉइंट बाउंड्री तक भागते हुए बॉल का पीछा किया और सीमा रेखा से पहले उसे रोका| तीन रन्स मिल गए|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (6 रन) छक्का! टॉप एज और सिक्स मिल गया| 11 रन इस ओवर से आये| पुल किया और टॉप एज की वजह से छह रन्स हासिल कर लिया|