विज्ञापन

National Cricket League: सात छक्के, पांच चौके...मैदान पर आई रॉबिन उथप्पा की सुनामी, शिकागो सीसी ने टेक्सास ग्लेडियेटर्स को हराया

National Cricket League: रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली शिकागो सीसी ने एनसीएल सिक्सटी स्ट्राइक्स में टेक्सास ग्लेडियेटर्स को 41 रन के बड़े अंतर से हराया दिया

National Cricket League: सात छक्के, पांच चौके...मैदान पर आई रॉबिन उथप्पा की सुनामी, शिकागो सीसी ने टेक्सास ग्लेडियेटर्स को हराया
National Cricket League: शिकागो सीसी ने टेक्सास ग्लेडियेटर्स को हराया

National Cricket League: रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली शिकागो सीसी ने एनसीएल सिक्सटी स्ट्राइक्स में टेक्सास ग्लेडियेटर्स को 41 रन के बड़े अंतर से हराया दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शिकागो सीसी ने 10 ओवर में 173/2 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में टेक्सास ग्लेडियेटर्स 10 ओवर में 132/6 रन ही बना सकी. शिकागो सीसी की जीत के हीरे रहे उथप्पा, क्रिस लिन और माइकल लीस्क. उथप्पा और लिन ने शिकागो को शानदार शुरुआत दी, जिसने वहाब रियाज़ की अगुवाई वाली ग्लेडियेटर्स पिछड़ गई. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्द्धशतक लगाया.

रॉबिन उथप्पा ने जहां 27 गेंदों पर सात छक्के, पांच चौकों के दम पर 66 रन बनाए, तो लिन ने 23 गेंदों पर सात छक्कों और तीन चौकों के दम पर नाबाद 60 रनों की पारी खेली. उथप्पा सातवें ओवर में उस्मान रफीक का शिकार बने, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया था. उन्होंने क्रिस लिन के साथ मिलकर 112 रनों की साझेदारी की. इसके बाद क्रीज पर आए लियोनार्डो जूलियन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गेंदबाजों का बुरा हाल होना जारी रहा. आखिरी की कुछ गेंदों में  मिकाइल लुइस पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए.

शिकागो सीसी से मिले 174 के लक्ष्य के जवाब में, टेक्सास ग्लेडियेटर्स को डेविड मलान और केनार लुईस ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन मलान 16 गेंदों में 35 रन साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हुए. जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज केनार लुईस ने 6 गेंदों में 14 रन बनाए और सोहेल तनवीर का शिकार बने. इसके बाद माइकल लीस्क की आक्रमक गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने महज 27 रन देकर चार विकेट लिए. माइकल लीस्क ने इस दौरान अपनी हैट्रिक भी पूरी की. उन्होंने निक केली, जेम्स फुलर, वहाब रियाज़ और उस्मान रफीक का शिकार किया.

क्या है सिक्सटी स्ट्राइक्स ?

संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) ने 10 ओवर के एक नए टूर्नामेंट- सिक्सटी स्ट्राइक्स का आयोजन किया है. 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज मैदान और डगआउट दोनों में मौजूद रहेंगे. सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी पिच पर कुछ बड़े नाम हैं, जबकि सर विवियन रिचर्ड्स, वसीम अकरम और सनथ जयसूर्या विभिन्न टीमों के मेंटर हैं. यहां तक ​​कि सचिन तेंदुलकर -क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज - टूर्नामेंट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: National Cricket League: जेम्स फुलर, डेविड मालन की आक्रमक बल्लेबाजी, टेक्सास ग्लेडियेटर्स ने लॉस एंजिल्स वेव्स को हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टी20 से लिया संन्यास, इन 2 स्पेशल रिकॉर्ड के लिए जाने जाएंगे पूर्व कप्तान
National Cricket League: सात छक्के, पांच चौके...मैदान पर आई रॉबिन उथप्पा की सुनामी, शिकागो सीसी ने टेक्सास ग्लेडियेटर्स को हराया
Women's T20 World Cup: Big change in ranking between World Cup, Harmanpreet's advantage and Mandhana's loss, know who reached where
Next Article
Women's T20 World Cup: विश्व कप के बीच रैंकिंग में बड़ा बदलाव, हरमनप्रीत को फायदा तो मंधाना को नुकसान, जानें कौन पहुंचा कहां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com