नैथन लियॉन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नैथन लियॉन श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन से स्पिन के गुर सीखेंगे। लियॉन दुनिया के सबसे महान स्पिनर मुरलीधरन से स्पिन के गुर सीखने श्रीलंका जाएंगे। लियॉन फिलहाल अपने खेल को निखारने के लिए जॉन डेविस और स्टीव ओ कीफ के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
मुरली के साथ काम करने से मिला फायदा
इससे पहले 2014 में जब मुरलीधरन कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े थे तब लियॉन ने उनसे स्पिन सीखा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक मुरली के साथ काम करने से लियॉन को काफी फायदा हुआ था। लियॉन ने कहा, 'उम्मीद है मुरली के साथ दोबारा मिलना अच्छा रहेगा। मुरली अगर ट्रेनिंग में आते हैं तो इससे अच्छा क्या होगा।'
बात करके ही काफी कुछ सीखा
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 195 विकेट ले चुके स्पिनर ने मुरली द्वारा दिए गए टिप्स पर कहा, 'मेरा गेंदबाजी एक्शन मुरली से अलग है लेकिन स्पिन करते वक्त दिमाग से गेंदबाजी करनी पड़ती है। मुरली ने उपमहाद्वीप में जिस तरीके से गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ है। मुरली से बात करने से ही मैं काफी कुछ सीख सका।'
अनुभव पाकर बढ़ गया मनोबल
54 टेस्ट खेल चुके लियॉन ने यह भी कहा कि वे अब पहले से ज्यादा अनुभव हासिल कर चुके हैं और उनका मनोबल बढ़ गया है। 'अब मेरा मनोबल काफी बढ़ गया है। अब तक का मेरा सफर अच्छा रहा है और उम्मीद है जल्द ही 200वां विकेट भी पूरे कर लूंगा।'
श्रीलंका के मुरलीधरन ने 133 टेस्टों में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं। मुरली फिलहाल आईपीएल टीम सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के गेंदबाजी कोच और मेंटॉर हैं।
मुरली के साथ काम करने से मिला फायदा
इससे पहले 2014 में जब मुरलीधरन कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े थे तब लियॉन ने उनसे स्पिन सीखा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक मुरली के साथ काम करने से लियॉन को काफी फायदा हुआ था। लियॉन ने कहा, 'उम्मीद है मुरली के साथ दोबारा मिलना अच्छा रहेगा। मुरली अगर ट्रेनिंग में आते हैं तो इससे अच्छा क्या होगा।'
बात करके ही काफी कुछ सीखा
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 195 विकेट ले चुके स्पिनर ने मुरली द्वारा दिए गए टिप्स पर कहा, 'मेरा गेंदबाजी एक्शन मुरली से अलग है लेकिन स्पिन करते वक्त दिमाग से गेंदबाजी करनी पड़ती है। मुरली ने उपमहाद्वीप में जिस तरीके से गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ है। मुरली से बात करने से ही मैं काफी कुछ सीख सका।'
अनुभव पाकर बढ़ गया मनोबल
54 टेस्ट खेल चुके लियॉन ने यह भी कहा कि वे अब पहले से ज्यादा अनुभव हासिल कर चुके हैं और उनका मनोबल बढ़ गया है। 'अब मेरा मनोबल काफी बढ़ गया है। अब तक का मेरा सफर अच्छा रहा है और उम्मीद है जल्द ही 200वां विकेट भी पूरे कर लूंगा।'
श्रीलंका के मुरलीधरन ने 133 टेस्टों में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं। मुरली फिलहाल आईपीएल टीम सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के गेंदबाजी कोच और मेंटॉर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, नैथन लियॉन, श्रीलंका, मुथैया मुरलीधरन, स्पिन गेंदबाज, Nathan Lyon, Muralitharan, Spin Bowlers, Cricket