
जोश हेजलेवुड (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नाथन लॉयन ने जोश हेजलेवुड की तारीफ की
कहा- हेजलवुड सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में हेजलेवुड छठे स्थान पर हैं
यह भी पढ़ें: The Ashes: दुनिया के सबसे तेज धावक ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास सलाह, अब एशेज में दिखेगा कमाल
एक वेबसाइट के अनुसार, गाबा में अभ्यास के दौरान लॉयन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी किताब में हेजलेवुड एक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. वह कुछ भी कर सकते हैं. वह फुर्तीले हैं और वह नई गेंद पर भी नियंत्रण कर सकते हैं. वह इसे स्विंग भी कर सकते हैं और रिवर्स भी. मैंने किसी गेंद पर ऐसा नियंत्रण रखने गेंदबाज नहीं देखा.’
VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी ने दिया आलोचकों को जवाब
ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से मात दी थी. इस एशेज सीरीज का पहला मैच 23 नवम्बर को गाबा में खेला जाएगा. इसके बाद एडलेड में दो से छह दिसम्बर तक ऐतिहासिक दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं