गुजरात टाइटंस की जीत के बाद अगर चौतरफा प्रशंसा गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हो रही है, तो तारीफ गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहस्यमयी राशिद खान (Rashid Khan) की भी हो रही है. राशिद खान गुजरे संस्करण में भले ही टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाजों में न हों, लेकिन इस सूची में नंबर नौ के गेंदबाज रहे राशिद का इकॉनमी रन-रेट (6.59) शीर्ष बीस गेंदबाजों में सबसे कम है. राशिद ने 16 ओवरों में गुजरात के लिए फेंके 63.5 ओवरों में 19 विकेट चटकाए. बहरहाल, इस दौरान आईपीएल में खेलते हुए राशिद खासी पीड़ा से भी गुजरे क्योंकि राशिद के साथ पिछले कुछ साल में जो उन्हें सबसे बड़े झटके लगे, वे उससे अभी भी नहीं उबर सके हैं. और इसका खुलासा राशिद ने आईपीएल मैचों के दौरान महिला ब्रॉडकास्टर नेरोली मेडोस के साथ उनके पोडकास्ट में बातचीत में खुलास किया.
यह भी पढ़ें: T20WC से पहले जानिए भारत टीम का पूरा शेड्यूल, SA और ENG जैसी टीमों से होगा सामना
Dear Mom ,
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 8, 2022
Could you come back and stay for while,I want to hear your voice and see you smile.I want to hold you tight and never let you go and tell u how much I love u.Remembering you is easy,I do it everyday,but missing you is heartache that never goes away. #happymothersdaypic.twitter.com/fdsTqBMWYG
पहला बड़ा झटका मां का
राशिद कहते हैं, "मेरी मां अफगानिस्तान में साल 2020 में कोविड-19 से पीड़ित हो गयी थीं." वह बिस्तर से लेटे हुए बोलीं, "अगर तुम मुझे जहर भी दोगी, तो मैं इसे पी लूंगी. दरअसल वह नमक और ऐसी चीजें खाना चाहती थीं, जो उनके लिए बना थीं" राशिद ने पोडकास्ट में हैरानी जताते हुए कहा, मैं हैरान था कि वह उस दिन वह वो सारी चीजें क्यों खाना चाहती थीं, जिन्हें उन्हें छूना भी नहीं चाहिए था. और जब मैं सीढ़ियों पर था, तभी मेरी बहन के चिल्लाने की आवाज आयी. अम्मी ने मेरी तरफ देखा और उनका सिर नीचे की ओर गिर गया." राशिद ने कहा, "मेरी मां मेरी आंखों के सामने दुनिया से चली गयीं"
Daawat-e-Eid in the Gujarat Titans' camp, courtesy Rashid Bhai...
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 5, 2022
The family that eats together, stays together #SeasonOfFirsts #AavaDe pic.twitter.com/XW0pVSVY6b
लेग स्पिनर ने पोडकास्ट में कहा, "उनकी आखिरी तस्वीर अभी तक मेरी यादों में बसी है. उनके निधन के दो दिन बाद मैं जागा और बाथरूम जाते हुए अपने बास लेटे छोटे भाई से मैंने कहा कि अम्मी का ध्यान रखना." राशिद बोले, "तब मुझे अहसास हुआ कि मैंने क्या किया. मैं अम्मी के बहुत नजदीक था और एक दिन मैंने उनके साथ 11 घंटे वीडियोकॉल से बात की. अम्मी के जाने का दिन और आज का दिन, मैं आज भी सही तरह से नहीं सो पाता."
यह भी पढ़ें: सिंगापुरी टिम डेविड के मुरीद हुए एरॉन फिंच, बोले कि उसके पास है यह बहुत ही स्पेशल टैलेंट
दूसरा बड़ा झटका पिता का
राशिद के लिए यह बड़ा झटका साल 2022 में मां के निधन से करीब 18 महीने पहले का था. जब राशिद ने यह सुना कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है, तो वह ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे. राशिद ने पोस्टकाड में कहा, "मैं बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सके क्योंकि कुछ दिन पहले ही मैंने उनसे आधा घंटा बात की थी. मैंने उनसे पूछा था कि वह कैसे जूते चाहते हैं. मैंने उन्हें पिछले काफी लंबे समय से नहीं देखा था क्योंकि मैं क्रिकेट के लिए वैश्विक दौरों पर था और वह अपने गांव में थे. ऐसे में मैंने अपने भाई से वीडियोकॉल लगाने को कहा, जिससे मैं उन्हें देख सकूं, लेकिन वह आईसीयू में थे. और मैं उन्हें देख तक नहीं सका. और जब मैं ट्रेनिंग में व्यस्त था, तो उनके निधन की खबर आयी"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं