विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

तीसरे एक-दिवसीय में मैच में भी टीम इंडिया को 'डराने' की तैयारी में मुस्तफिजुर

तीसरे एक-दिवसीय में मैच में भी टीम इंडिया को 'डराने' की तैयारी में मुस्तफिजुर
भारतीय बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद मुस्तफिजुर
मीरपुर: भारत के छह विकेट लेकर दो बार के विश्व चैंपियन को लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच में शिकस्त देने में महत्वपूर्ण निभाने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सोमवार को  कहा कि वह तीसरे एवं अंतिम मैच में और अधिक शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि पहले दो एकदिवसीय मैच में भारत को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुस्तफिजुर तीसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों को 'डराने' का काम करेंगे।

बायें हाथ के इस 19 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बल्लेबाजी में मजबूत मानी जाने वाली भारतीय टीम के छह विकेट लिये। मुस्तफिजुर एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा गेंदबाज बन गया है जिसने अपने पहले दो मैचों में 11 विकेट लेने का कारनामा किया है।

मुस्तफिजुर ने कहा, ‘‘मैं इससे भी बेहतर करने का प्रयास करूंगा। कृपया मेरे लिए दुआ करिये ताकि मैं अपने देश को सम्मान दिला सकूं।’’ उधर, भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रृंखला गंवाने के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया।

धोनी ने कहा, ‘‘हमें अधिक रन बनाने की जरूरत थी। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। जब भी साझेदारी हुई, हमने दोनों विकेट एक साथ गंवा दिए। आपको ऐसे खेल में जोखिम लेना पड़ता है लेकिन यदि आप लगातार दो विकेट गंवाते रहे तो ऐसा करना मुश्किल हो जाता है। मैं इस मैच के लिए गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहराऊंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीरपुर वनडे, भारत बनाम बांग्लादेश, मुस्तफिजुर, भारतीय बल्लेबाजी, बांग्लादेशी गेंदबाज, Mirpur One Day, India Vs Bangladesh, Mustafijur, Indian Batting, Bangladesh Bowler