चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

4.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|


4.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर रिवर्स पुल शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

4.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही मिला|

4.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

4.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाने गए| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद मिड विकेट की ओर एक टप्पा खाकर मोईन अली के हाथ में गई| इसी बीच एक रन बल्लेबाजों ने ले लिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और अच्छे ओवर की समाप्ति जहाँ से 10 रन आये| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया| 4 में 40/0 मुंबई|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को रोहित ने मिड विकेट की ओर पुल किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के पार मिला चार रन| MI vs CSK: Match 27: Rohit Sharma hits Sam Curran for a 4! MI 40/0 (3.5 Ov). Target: 219; RRR: 11.07

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार बल्ले के उपरी हिस्से से लगने के बाद गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर मारने गए| गेंद ऊपर आई और बल्ले के उपरी हिस्से से लगकर थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ निकल गई| MI vs CSK: Match 27: Rohit Sharma hits Sam Curran for a 4! MI 36/0 (3.4 Ov). Target: 219; RRR: 11.20

3.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए थे रोहित लेकिन अधिक गति से आई गेंद और बल्ले के निचले हिस्से से लग गई|

3.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई फुल टॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.1 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! मैस्किमम के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और बड़ा ओवर मुंबई के लिए आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेलना चाहा| बल्ले के उपरी हिस्से लगने के बाद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| 3 ओवर की समाप्ति के बाद 30/0, एक शानदार शुरुआत| MI vs CSK: Match 27: It's a SIX! Quinton de Kock hits Deepak Chahar. MI 30/0 (3.0 Ov). Target: 219; RRR: 11.12

2.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील रोहित शर्मा के ख़िलाफ़| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| रोहित ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया...

2.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! मुंबई का रिव्यु हुआ सफ़ल| बाल बाल बचे यहाँ पर रोहित शर्मा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए| बॉल की लाइन में नही आ सके जिसके कारण बॉल पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| रोहित ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में देखा तो पता लगा कि गेंद बल्ले का बाहरी किनारा को हलकी सी लगती हुई पैड्स को लगी थी| जिसके बाद थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर रोहित द्वारा थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर ने उसे रोकना चाहा लेकिन गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| MI vs CSK: Match 27: Rohit Sharma hits Deepak Chahar for a 4! MI 23/0 (2.2 Ov). Target: 219; RRR: 11.09

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप फील्डर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन की दिशा में सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| MI vs CSK: Match 27: Rohit Sharma hits Deepak Chahar for a 4! MI 19/0 (2.1 Ov). Target: 219; RRR: 11.21

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और बार बल्लेबाज़ से दूर रखा गेंद को और ड्राइव कराया| फील्डर वहां पर तैनात थे जहाँ से गैप नहीं मिल पाया| 2 के बाद 15/0 मुंबई, एक सधी हुई शुरुआत|

1.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.5 ओवर (1 रन) रोहित ने इस गेंद को कवर्स की तरफ पुश कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

1.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री क्विंटन के बल्ले से आती हुई| पहले लैप शॉट लगाने गए थे, गेंदबाज़ ने दिशा बदली और बल्लेबाज़ ने अपने टैलेंट से उस गेंद को स्क्वीज़ कर दिया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|| MI vs CSK: Match 27: Quinton de Kock hits Sam Curran for a 4! MI 12/0 (1.2 Ov). Target: 219; RRR: 11.09

1.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद| आगे से स्विंग कराने गए| बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ खेल बैठे|

सैम करन दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ पहले ओवर से आए मात्र 8 रन| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई आउट स्विंग गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

0.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

0.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (4 रन) पहली गेंद पहला चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| MI vs CSK: Match 27: Quinton de Kock hits Deepak Chahar for a 4! MI 4/0 (0.1 Ov). Target: 219; RRR: 10.84