विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

अनहोनी को होनी कर दें 'धोनी'... वाह क्या रन आउट है!

अनहोनी को होनी कर दें 'धोनी'... वाह क्या रन आउट है!
एम एस धोनी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: रांची वनडे में रॉस टेलर को महेंद्र सिंह धोनी ने रन आउट किया. उमेश यादव की गेंद पर टेलर के शॉट को धवल कुलकर्णी ने पकड़ा और धोनी की ओर फेंका. कप्तान ने गेंद पकड़ी और बिना देखे पीछे की ओर विकेट पर मारी.

कप्तान ने बिना देखे गेंद विकेट पर मारी और टेलर चूक गए. अंपायर ने उन्हें रन आउट क़रार दिया. धोनी के इस शानदार रन आउट करने के वीडियो को बीसीसीआई ने ट्वीट किया...फिर क्या कहना.

कप्तान के फ़ैंस वीडियो को शेयर करने लगे और देखते-देखते वीडियो वायरल हो गया...
 
फ़ैंस के अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी धोनी के कमाल के रन आउट की जमकर तारीफ़ की. संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया- 'जैसे आप अपने कमरे में आंख पर पट्टी बांधकर चलते हैं, वैसे ही स्टंप के आस-पास का क्षेत्र धोनी के लिए पहचाना है!'
 
वहीं, आकाश चोपड़ा ने लिखा- 'धोनी जब भी इस तरीके का रन आउट करें तो स्क्रिन पर लिखा आना चाहिए- आप इसे अपने घर में कोशिश ना करें...ये एक प्रोफेशनल द्वारा किया गया हैं'.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, भारत Vs न्‍यूजीलैंड सीरीज, रॉस टेलर, महेंद्र सिंह धोनी, रन आउट, बीसीसीआई, India, India Vs New Zealand, Ross Taylor, MS Dhoni, Ross Taylor Run Out, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com