
MS Dhoni Bike and Car Collection Viral Video: भारतीय क्रिकेट की जब जब बात होगी तो महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारे का नाम सबसे पहले जुबान पर आएगा. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ICC की तीन ट्रॉफियां दिलाई हैं. माही की कप्तानी का पूरा क्रिकेट जगत लोहा मानता है. मैदान पर जिस अंदाज़ में वो फैसले लेते थे जिसकी झलक अभी भी आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी में देखने को मिलता है, लेकिन माही यानि कैप्टन कूल के दिल में क्रिकेट के अलावा एक और प्यार है जिसके बिना वो खुद को कुछ अधूरे से महसूस करते होंगे जी हां हम बात कर रहे है धोनी के बाइक और कार को लेकर उनकी दिवानगी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है (MS Dhoni Bike and Car Collection Viral Video).
जी हां क्रिकेट के अलावा बाइक और कार के शौकीन धोनी के रांची स्थित उनके घर पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad Tweet MS Dhoni Bike Collection Video) और सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने रांची में धोनी के बाइक और कार के कलेक्शन को देखा और कहा की जूनून हो किसी चीज़ की तो धोनी जैसी, भारतीय टीम में कोच की भूमिका निभा चुके प्रसाद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा की ये तो बाइक का शोरूम हो सकता है.
One of the craziest passion i have seen in a person. What a collection and what a man MSD is . A great achiever and a even more incredible person. This is a glimpse of his collection of bikes and cars in his Ranchi house.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 17, 2023
Just blown away by the man and his passion @msdhoni pic.twitter.com/avtYwVNNOz
वेंकटेश प्रसाद ने इस वीडियो को ट्वीट (Venkatesh Prasad Tweet) कर धोनी के जूनून को बयां किया है, ट्वीट करते हुए प्रसाद ने लिखा मैंने एक इंसान में जबरदस्त जूनून देखा है क्या कलेक्शन है और क्या आदमी है MSD , ये माही के रांची वाले घर में बाइक्स और कार के कलेक्शन की एक झलक है इस जूनून से मैं हैरान हूं.
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद से पूछा गया की रांची में आपको कैसा लग रहा है आकर जिसके जवाब में उन्होंने कहा की मैं चौथी बार रांची आया हूँ, फिर धोनी के कलेक्शन को लेकर कहा वाकई धोनी का ये कलेक्शन जूनूनी है जब तक ऐसा जूनून किसी में नहीं होगा वो इतने सारे बाइक कलेक्शन नहीं रख सकता.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* India Tour of Ireland 2023: आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम, ये खिलाड़ी निभाएगा मुख्या कोच की भूमिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं