
आप नेताओं से बात करते हुए अर्शदीप के परिवार ने समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद किया
एशिया कप से सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक कैच छूट जाने से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप दिन भर सर्खियों में छाए रहे. इस दौरान लगातार उनको समर्थन देने के लिए राजनीतिक और खेलों की दुनिया से लोग सामने आए. इसी कड़ी में सांसद राघव चड्ढा और कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने अर्शदीप के माता-पिता से मिले.
I just met bowling superstar Arshdeep's family in Kharar, Punjab. His parents have persevered & sacrificed so much. His struggle & perseverance, from humble origins to playing for India at international stage is inspiring. We all stand firmly with Arsh today. #IStandWithArshdeeppic.twitter.com/mcT1DlPsRl
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 5, 2022
यह भी पढ़ें
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए निकले शाहिद कपूर, VIDEO देख फैंस को आई 'कबीर सिंह' की याद, बोले- 'वह प्रीति को रोकने....'
इवेंट में गिरते गिरते बचीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, VIDEO देखकर लोग बोले- खुद की गलती होने के बावजूद...
Pathaan Day 11 Box Office Collection: शाहरुख खान की 'पठान' ने सबसे ज्यादा कमाई करके आमिर खान की 'दंगल' का 7 साल का तोड़ा रिकॉर्ड!
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और पंजाब के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के माता-पिता से सोमवार शाम मोहाली में उनके आवास पर मुलाकात की. बातचीत के दौरान आप के दोनों नेताओं ने प्रतिभाशाली भारतीय गेंदबाज के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार के खिलाफ परिवार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आप सरकार क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के साथ खड़ी है.
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कैच छुटने के लिए अर्शदीप का बचाव करते हुए, आप के दोनों नेताओं ने कहा कि कैच छूटना खेल के दौरान एक साधारण बात है जो किसी से भी हो सकती है. इसके लिए लोगों को व्यक्तिगत रूप से किसी खिलाड़ी पर हमला नहीं करना चाहिए. आप नेताओं से बात करते हुए अर्शदीप के परिवार ने समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद किया.