विज्ञापन

SL vs AUS: टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के टॉप 10 विकेटकीपर, पहले नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Carey breaks Gilchrist's Asian record, एलेक्स कैरी ने ऐसा करके एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट ने 144 रन की पारी एशिया में खेली थी.

SL vs AUS: टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के टॉप 10 विकेटकीपर, पहले नंबर पर चौंकाने वाला नाम
SL vs AUS, Most runs in an innings by a wicketkeeper in Tests

SL vs AUS, Most runs in an innings by a wicketkeeper in Tests:  श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी ने शानदार 156 रन की पारी खेली. एशिया में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की ओर से टेस्ट में खेली गई यह सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. बता दें कि एलेक्स कैरी ने ऐसा करके एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट ने 144 रन की पारी एशिया में खेली थी. वैसे, टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर हैं. फ्लॉवर ने साल 2000 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान नाबाद 232 रन की पारी खेली थी, जो विकेटकीपर के द्वारा टेस्ट में खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है.  ऐसे में जानते हैं, टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के 10 विकेटकीपर-बल्लेबाज के बारे में .

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के 10 विकेटकीपर

विकेटकीपररनटीम vsवेन्यूसाल
एंडी फ्लॉवर232*जिम्बाब्वेभारतनागपुर2000
कुमार संगकारा230श्रीलंकापाकिस्तानलाहौर2002
धोनी224भारतऑस्ट्रेलियाचेन्नई2013
मुश्फिकुर रहीम219*बांग्लादेशजिम्बाब्वेमीरपुर 2018
तस्लीम आरिफ210*पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाफैसलाबाद1980
इम्तियाज़ अहमद209पाकिस्तानन्यूजीलैंडलाहौर1955
बीजे वाटलिंग205न्यूजीलैंडइंग्लैंडमाउंट माउंगानुई2019
एडम गिलक्रिस्ट204*ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकाजोहान्सबर्ग2002
ब्रेंडन कुरुप्पु201*श्रीलंकान्यूजीलैंडकोलंबो1987
मुश्फिकुर रहीम200बांग्लादेशश्रीलंकागाले2013
Latest and Breaking News on NDTV

टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की ओर से बनाए गए सर्वोच्च स्कोर (Highest scores by Australian wicketkeepers in Tests, full list)

विकेटकीपररनvsवेन्यूसाल
एडम गिलक्रिस्ट204*साउथ अफ्रीकाजोहान्सबर्ग2002
ब्रेड हैडिन169न्यूूजीलैंडएडिलेड2008
एडम गिलक्रिस्ट162न्यूूजीलैंडवेलिंग्टन2005
इयान हीली161*वेस्टइंडीजब्रिस्बेन1996
एलेक्स कैरी156श्रीलंकागाले2025

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: