विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2023

Mohammed Shami: गेंद है या बंदूक की गोली, शमी की घातक गेंद पर चारों खाने चित हुए डेविड वॉर्नर, देखें Video

IND vs AUS 1st Test : मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है.

Mohammed Shami: गेंद है या बंदूक की गोली, शमी की घातक गेंद पर चारों खाने चित हुए डेविड वॉर्नर, देखें Video
Mohammed Shami की घातक गेंद पर चकमा खा गए वॉर्नर

IND vs AUS 1st Test : मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. शमी की गेंद को वॉर्नर भांप ही नहीं पाए और गेंद सीधे उनके स्टंप पर जाकर ली. दरअसल, शमी की यह गेंद इनस्विंगर थी, जो पिच पर टप्पा खाने के बाद बल्लेबाज के स्टंप के अंदर गई. वॉर्नर ने गेंद को संभालने की भरसक कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लगकर स्टंप की गिल्लियां ले उड़ी. वहीं, वॉर्नर बोल्ड होने के बाद बुझे मन से पवेलियन की ओर लौटे. डेविड वॉर्नर केवल 1 रन ही बना सके. वहीं, इससे पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को अपनी बेहतरीन गेंद पर चकमा देकर LBW आउट करने का कमाल किया था. ख्वाजा भी केवल एक ही रन बना सके थे. ये भी पढ़े- सूर्या ने किया टेस्ट में डेब्यू, शास्त्री ने पहनाई डेब्यू कैप

इससे पहले नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वो भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या छोटे फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत चुके हैं अब वो टेस्ट में भी कमाल करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ गुरुवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर श्रीकर भरत को पदार्पण का मौका दिया जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर टॉड मर्फी अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं चोट से उबरने के बाद रविंद्र जडेजा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है. --- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com