
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का टी-20 और वनडे करियर खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने साफतौर पर कहा है कि भारत दौरे के लिए उनका चयन नहीं किया जाएगा।
कासिम ने पत्रकारों से कहा, भारत दौरे के लिए यूसुफ के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, जहां तक यूसुफ का सवाल है तो उसके फॉर्म और फिटनेस को लेकर हम आश्वस्त नहीं है। भारत दौरे के लिए उसका चयन नहीं होगा। यूसुफ ने पिछले साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप में उन्हें लाहौर लायंस का कप्तान बनाया गया। पहले मैच से पूर्व ही यूसुफ ने हालांकि पाकिस्तान के टी-20 कप्तान मोहम्मद हाफिज के लिए कप्तानी छोड़ दी। पहले मैच के बाद वह अगले दो मैच नहीं खेले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mohammad Yousuf, Pak Chief Selector, मोहम्मद यूसुफ, पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता, Indian Tour, भारतीय दौरा