विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

''ऑपरेशन जरूरी है'', मोहम्मद रिजवान को टीम से निकाले जाने का नहीं है डर, दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

Mohammad Rizwan on Pakistan poor performance: मोहम्मद रिजवान ने लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली है. उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि टीम आलोचना की हकदार है और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को यह तय करने का अधिकार है कि कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं.

''ऑपरेशन जरूरी है'', मोहम्मद रिजवान को टीम से निकाले जाने का नहीं है डर, दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan on Pakistan poor performance in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हाल यह रहा कि टीम पहले ही चरण में यूएसए और भारत के खिलाफ मात खाते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी ग्रीन टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के साथ-साथ फैंस भी चिढ़े हुए हैं. यही वजह है कि आए दिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी भला बुरा सुनने को मिल रहा है. 

हालांकि, लगता है कि पाकिस्तान के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अब लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली है. उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि टीम आलोचना की हकदार है और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को यह तय करने का अधिकार है कि कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं.

मंगलवार (2 जून) को पेशावर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजवान ने कहा, ''टीम की आलोचना करनी जायज है और हम इसके हकदार हैं. क्योंकि हमने उम्मीदों के मुताबिक टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं किया. जो खिलाड़ी आलोचनाओं को नहीं झेल सकते वे सफल नहीं हो सकते हैं.''

रिजवान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''हम टी20 वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन से बेहद निराश हैं. हमारी हार के पीछे कई कारण हैं. जब कोई टीम हारती है तो कोई यह नहीं कह सकता कि गेंदबाजी अच्छी रही यह बल्लेबाजी. 

विकेटकीपर बल्लेबाज ने खिलाड़ियों की तुलना करने वालों को ऑपरेशन की जरूरत वाले बीमार व्यक्ति से की है. उनका कहना है पीसीबी प्रमुख को टीम के भविष्य पर फैसला करने का पूरा अधिकार है.

उन्होंने कहा, "ऑपरेशन एक सामान्य बात है. जब कोई व्यक्ति बीमार होता है तो ऑपरेशन जरूरी होता है. पीसीबी अध्यक्ष एक मेहनती व्यक्ति हैं. टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं, इसका फैसला अध्यक्ष का अधिकार है." 

बता दें टी20 वर्ल्ड कप में रिजवान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 4 पारियों में 36.66 की औसत से केवल 110 रन ही बना पाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.90 का रहा.  

यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल पर दिखाया 'बेरिल तूफान' का कहर, जिसने देखा रोंगटे खड़े हो गए
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: