विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

कोई ब्रॉन्ज डक, तो किसी ने 4 ओवरों में लुटा दिए 55 रन, ऐसे कैसे T20 WC जीतेगी पाकिस्तान

Mohammad Rizwan and Shadab Khan, England vs Pakistan 2nd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शादाब खान जहां काफी महंगे साबित हुए हैं. वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ब्रॉन्ज डक होते हुए पवेलियन चलते बने हैं. 

कोई ब्रॉन्ज डक, तो किसी ने 4 ओवरों में लुटा दिए 55 रन, ऐसे कैसे T20 WC जीतेगी पाकिस्तान
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan and Shadab Khan, England vs Pakistan 2nd T20I: पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच यहां 4 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (25 मई) को बर्मिंघम में खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस मैच में पाकिस्तान का हाल बेहाल है. ग्रीन टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान शादाब खान जहां काफी महंगे साबित हुए हैं. वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जिनसे टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी उम्मीदें पाल रखी है. वह ब्रॉन्ज डक होते हुए पवेलियन चलते बने हैं. 

शादाब खान का फ्लॉप शो जारी 

शादाब खान का इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. टीम के कप्तान बाबर आजम को आज के मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह इन उम्मीदों पर पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 13.80 की इकोनॉमी से कुल 55 रन लुटा दिए. इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं बल्लेबाजी में महज 3 रन बनाकर आउट हुए हैं.

ब्रॉन्ज डक हुए मोहम्मद रिजवान

रिजवान से पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी आस है, लेकिन वह दूसरे टी20 मुकाबले में ब्रॉन्ज डक होते हुए पवेलियन लौटे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ब्रॉन्ज डक क्या होता है. तो बता दें कि क्रिकेट की भाषा में पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होने वाले खिलाड़ी को 'गोल्डन डक' कहते हैं. 

वहीं जो बल्लेबाज बिना कोई लीगल गेंद खेले आउट होता है उसे 'डायमंड डक', पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी को 'सिल्वर डक' और तीसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी को 'ब्रॉन्ज डक' कहते हैं. रिजवान आज तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इसलिए वह 'ब्रॉन्ज डक' हुए हैं.

क्रिकेट में 'लाफिंग डक' भी होता है. यह वाक्या तब देखने को मिलता है जब बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है और इसके साथ ही उस टीम की पारी भी समाप्त हो जाती है.

यह भी पढ़ें- मैथ्यू हेडन ने बताई पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी, सुधार लिया तो T20 World Cup 2024 उनका
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com