विज्ञापन

IND vs SL: "भाई रोहित का चेला है..", सूर्यकुमार यादव की रणनीति को देखकर मोहम्मद कैफ ने कर दिया बड़ा ऐलान

Mohammad Kaif react on Surya Kumar Yadav, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी शानदार रही है. आखिरी मैच में सूर्या ने जिस अंदाज में रणनीति बनाई उसने फैन्स को हैरान कर दिया.

IND vs SL: "भाई रोहित का चेला है..", सूर्यकुमार यादव की रणनीति को देखकर मोहम्मद कैफ ने कर दिया बड़ा ऐलान
Surya Kumar Yadav

Mohammad Kaif reaction viral: तीसरा टीृ-20 मैच भारत (IND vs SL 3rd T20I) ने सुपरओवर में जीत लिया. भारतीय टीम सीरीज में श्रीलंका का पूर्ण सफाया करने में सफल रही. तीसरे टी-20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी काफी शानदार रही है. सूर्या ने अपनी कप्तानी से फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह से और खुद से गेंदबाजी की और मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद सुपरओवर में भारत को जीत मिली. सूर्या की कप्तानी को देखकर भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने रिएक्ट किया और सूर्या को रोहित शर्मा का चेला करार दिया है. कैफ ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भाई रोहित शर्मा का चेला है सूर्या.. 19वां ओवर रिंकू से, 20वां ओवर खुद से और गेम जीत लिया. एक महान लीडर बनने के लिए और क्या चाहिए?"

कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन पर दो विकेट) और रिंकू सिंह (तीन रन पर दो विकेट) ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद अंतिम दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करके मैच टाई कराया और फिर वाशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में सिर्फ एक रन दिया जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया.

अंतिम दो ओवर में जब मेजबान टीम को सिर्फ नौ रन की दरकार थी तब रिंकू (तीन रन पर दो विकेट) और सूर्यकुमार (पांच रन पर दो विकेट) ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को आठ विकेट पर 137 रन पर रोककर मुकाबले को टाई कराया.

सुंदर ने सुपर ओवर में पहली चार गेंद पर कुसाल परेरा (00) और पथुम निसांका (00) को आउट करके श्रीलंका को एक रन ही बनाने दिया. यह रन कुसाल मेंडिस ने बनाया. सूर्यकुमार ने इसके बाद महीश तीक्षणा की पहली की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com