
हाल ही में बीबीएल (BBL 2022) में धमाल मचाने वाले 21 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) के लिए बुरी खबर है. बीबीएल में हसनैन की गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंपायर ने शिकायत कर दी है. यानि हसनैन की गेंदबाजी एक्शन में अंपायरों गड़बड़ी पाई है. हसनैन ने बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलते नजर आए थे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार अब उन्हें लाहौर में आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में गेंदबाजी एक्शन टेस्ट से गुजरना होगा.
बीबीएल में हसनैन ने अपनी गेंदबाजी से जलना बिखेरा था और बल्लेबाजों खूब परेशान करने में सफल रहे थे. 21 वर्षीय हसनैन को इंग्लैंड के सीमर साकिब महमूद के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपने आखिरी बीबीएल मैच में इस तेज गेंदबाज ने एक भी विकेट नहीं लिया था, वैसे टूर्नामेंट में हसनैन ने 5 मैचों में 15.71 की औसत से 7 विकेट लेने में सफल रहे.
A star is born
— KFC Big Bash League (@BBL) January 15, 2022
Mohammad Hasnain's #BBL11 stint comes to an end with a bunch of wickets, and a heap more new Australian fans! pic.twitter.com/YqTNQ0PKrU
बता दें कि बॉलिंग एक्शन में यदि किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो हसनैन का करियर जिस गति से आगे बढ़ रहा था उसपर कुछ हद तक लगाम लग जाएगा. वैसे, बॉलिंग एक्शन की जांच का नतीजा आने में 14 दिन लग सकते हैं.
AUS खिलाड़ियों के साथ मिलकर रूट ने रात भर मनाया जश्न, पुलिस को होटल आना पड़ा, अब ECB करेगा जांच
पाकिस्तान में पीएसएल (PSL 2022) भी शुरू होने वाला है. हसैनन पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं. वैसे, आईसीसी के नियम के अनुसार यदि किसी गेंदबाज के एक्शन को अवैध माना जाता है तो उस देश का बोर्ड गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत दे सकता है. लेकिन सबकुछ बोर्ड पर ही निर्भर करेगा.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं