![पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर का पद छोड़ेंगे मिस्बाह उल हक लेकिन... पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर का पद छोड़ेंगे मिस्बाह उल हक लेकिन...](https://c.ndtvimg.com/2020-06/104dkko_misbahulhaq-afp_625x300_13_June_20.jpg?downsize=773:435)
मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने के लिये मुख्य चयनकर्ता पद (Chief selector of the Pakistan cricket team) से हटने का फैसला किया है. मिस्बाह ने बुधवार को लाहौर में कहा कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सूचित कर दिया है कि वह 30 नवंबर को मुख्य चयनकर्ता पद से हट जाएंगे. वह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. मिस्बाह ने कहा, ‘‘मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिये टीम का चयन करूंगा लेकिन इसके बाद मैं केवल मुख्य कोच की अपनी भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.''
नस्ली कमेंट मामला: पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद बोले, 'घटना से मैंने सबक सीखा'
इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह बोर्ड या किसी अन्य के दबाव में मुख्य चयनकर्ता पद से नहीं हट रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से मेरा खुद का फैसला है. मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि एक समय में दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाना आसान नहीं है. मैं राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं. ''मिस्बाह ने कहा, ‘‘जिसे भी मुख्य चयनकर्ता चुना जाएगा मैं उसके साथ पूरा सहयोग करूंगा और पाकिस्तानी टीम को प्रत्येक प्रारूप में शीर्ष तीन में ले जाने के लिये प्रयासरत रहूंगा. ''
दिलचस्प बात यह है कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtatr) ने हाल में कहा था कि उनकी मुख्य चयनकर्ता पद के लिये बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है. बोर्ड ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा था कि उसकी मिस्बाह की जगह किसी अन्य को मुख्य चयनकर्ता बनाने की योजना नहीं है.
IPL 2020: राहुल तेवतिया के पिता ने कहा- बेटे पर पूरा भरोसा था
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं