Michael Clarke Prediction on Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS, 4th Test) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. वहीं, चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने भविष्यवाणी की है. माइकल क्लार्क ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो मेलबर्न टेस्ट में दोहरा शतक लगाने में सफल हो सकता है. क्लार्क ने कोहली, रोहित और जायसवाल का नाम नहीं लिया है. क्लार्क की मानें तो स्टीव स्मिथ चौथे टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने में सफल रह सकते हैं. बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि, "मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ मेलबर्न में दोहरा शतक ठोक सकते हैं."
वहीं, माइकल क्लार्क (Michael Clarke on Rohit Sharma) ने चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के शतक की भी भविष्यवाणी की है. क्लार्क ने कहा, "मैं कप्तान रोहित शर्मा के साथ जा रहा हूं, बड़ा शतक लगाएंगे. मुझे लगता है कि उन्हें एमसीजी पसंद है. मुझे लगता है कि यह उनके खेल के अनुकूल होगा. मुझे लगता है कि रोहित मेलबर्न में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे.
रोहित मौजूदा सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. केएल राहुल को अपना ओपनिंग स्थान सौंपने के बाद रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, इस नई स्थिति में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, पिछली तीन पारियों में 3, 6 और 10 के स्कोर के साथ, उनका औसत 6.33 का निराशाजनक रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं