Michael Clarke Prediction on Rohit Sharma for 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्लार्क को उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे टेस्ट मैच में शतक जमाकर आलोचना करने वाले सभी लोगों को करारा जवाब देंगे. बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट के साथ बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Michael Clarke) ने रोहित शर्मा को लेकर भविष्यवाणी की और बताया कि चौथे टेस्ट में रोहित के बल्ले से शतक निकल सकता है. दरअसल, हाल के समय में रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं, जिसके कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है.
रोहित मौजूदा सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. केएल राहुल को अपना ओपनिंग स्थान सौंपने के बाद रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, इस नई स्थिति में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, पिछली तीन पारियों में 3, 6 और 10 के स्कोर के साथ, उनका औसत 6.33 का निराशाजनक रहा है.
इसके अलावा क्लार्क को लगता है कि स्मिथ, जो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं, बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचेंगे. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीरीज में 1-1- की बराबरी पर है.
भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था तो वहीं, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही थी. वहीं, तीसरा टेस्ट मैच जो गाबा में खेला गया था, वह टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं