विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2012

क्लार्क बने एक साल में चार दोहरे शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज

क्लार्क बने एक साल में चार दोहरे शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज
एडिलेड: कप्तान माइकल क्लार्क के लगातार दूसरे दोहरे शतक तथा डेविड वार्नर और माइकल हसी के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल पर रनों की बारिश करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 482 रन ठोक दिए।

क्लार्क 243 गेंदों पर 39 चौकों और एक छक्के की मदद से 224 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में ड्रॉ छूटे पिछले मैच में भी नाबाद 259 रन बनाए थे। वह एक साल में एक तिहरा और तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा डेविड वार्नर ने 112 गेंद पर 119 रन और हसी ने 137 गेंद पर 103 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 55 रन था, लेकिन इसके बाद दिन भर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। क्लार्क इस बीच एक कैलेंडर वर्ष में अपनी सरजमीं पर 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने।

उन्होंने वार्नर के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 24.2 ओवर में 155 रन जोड़े, जबकि हसी के साथ उन्होंने पांचवें विकेट के लिए लगभग 50 ओवर में 272 रन की साझेदारी की। हसी दिन के आखिरी क्षणों में डेल स्टेन की गेंद पर बोल्ड हुए जिसके बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के अपने पिछले सर्वाधिक स्कोर को पार करने से रह गया। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 102 साल पहले 1910 में सिडनी में छह विकेट पर 494 रन बनाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल क्लार्क, माइकल क्लार्क का दोहरा शतक, Michael Clarke, Michael Clarke Double Century, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, Australia Vs South Africa