
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार का दिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा. जहां वह जरूरत के समय सिर्फ 3 गेंद खेलकर 1 ही रन बना सके, तो वहीं बाद में गुजरात टाइटंस की बैटिंग की दौरान उनके खाते में ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड आया, जिसे वह जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे. दरअसल हार्दिक जब पारी का आठवां ओवर फेंकने आए, तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर बन गया. हार्दिक ने 11 गेंदों का ओवर फेंका. और इसी के साथ ही पंड्या तुषार पांडेय (2023), मोहम्मद सिराज (2023) और शार्दूल ठाकुर (2025) के क्लब में शामिल हो गए. हार्दिक ने इस 11 गेंदों के ओवर में 18 रन दिए. ओवर में उन्होंने पांच अतिरिक्त रन दिए. इसमें तीन वाइड और दो नोबॉल शामिल हैं. चलिए आप डिलेट से जान लीजिए कि पहले कब-कब और किन गेंदबाजों ने आईपीएल का सबसे महंगा ओवर फेंका.
गेंद बॉलर बनाम
11 मोहम्मद सिराज बेंगलुरु (2023)
11 तुषार देशपांडे चेन्नई (2023)
11 शार्दूल ठाकुर कोलकाता (2025)
11 संदीप शर्मा दिल्ली (2025)
11 हार्दिक पंड्या गुजरात (2025)
मुंबई नहीं बना सका बड़ा स्कोर
मैच की बात करें, तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनने के बाद मुंबई को उसके घर में बड़े स्कोर से रोक दिया. मुंबई के दोनों कप्तान रिकल्टन और रोहित दोनों ही दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. विल जैक्स (53) और सूर्यकुमार यादव (35) ने शुरुआती दोनों विकेट गिरने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ये दोनों आउट हुए, तो फिर से इंडियंस को एक के बाद एक तीन झटके लगे. तिलक वर्मा, खुद कप्तान पंड्या और नमन धीर कुछ खास नहीं कर सके. वह तो भला हो पुछल्ले कॉर्बिन बॉश (27) का, जिन्होंने निचले क्रम में आकर एक उपयोगी पारी खेली, जिससे मुंबई डेढ़ सौ से आगे निकलते हुए 155 तक पहुंचने में सफल रहा. साई किशोर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं