इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड के टखने में नई चोट का पता चलने के बाद वो भारत दौरे पर नहीं आएगे. हालांकि उनके ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन टीम के डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है.
वुड के टखने में चोट पिछले कुछ हफ़्तों से थी लेकिन वो इंग्लिश घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे. चोट की बात पता चलने के बाद तीसरी बार वुड के टखने का ऑपरेशन होगा. दौरे पर वुड इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर नहीं खेल सके. इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने के वक़्त वुड के टखने में सूजन हो गई जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. पहली बार स्कैन से कुछ नहीं पता चला लेकिन दूसरी बार स्कैन में टखने में चोट का पता चला.
26 साल के वुड को शानदार प्रदर्शन की वजह से 2016-17 में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया. वुड ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं. एक महीने बाद यानि नवंबर में इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज़ होनी है. 9 नवंबर से 1 फ़रवरी 2017 तक होने वाले सीरीज़ में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैच खेले जाएगे.
वुड के टखने में चोट पिछले कुछ हफ़्तों से थी लेकिन वो इंग्लिश घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे. चोट की बात पता चलने के बाद तीसरी बार वुड के टखने का ऑपरेशन होगा. दौरे पर वुड इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर नहीं खेल सके. इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने के वक़्त वुड के टखने में सूजन हो गई जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. पहली बार स्कैन से कुछ नहीं पता चला लेकिन दूसरी बार स्कैन में टखने में चोट का पता चला.
26 साल के वुड को शानदार प्रदर्शन की वजह से 2016-17 में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया. वुड ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं. एक महीने बाद यानि नवंबर में इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज़ होनी है. 9 नवंबर से 1 फ़रवरी 2017 तक होने वाले सीरीज़ में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैच खेले जाएगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्क वुड, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज, टखने में चोट, इंग्लैंड का भारत दौरा, Mark Wood, England Fast Bowler, Knee Injury, England Tour Of India