विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ‘स्पार्टन स्पोर्ट्स’ ने धोखाधड़ी की!

महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ‘स्पार्टन स्पोर्ट्स’ ने धोखाधड़ी की!
एमएस धोनी का स्पार्टन के साथ 3 साल का करार था (फोटो : AFP)
नई दिल्ली: भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बावजूद प्रायोजन की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं लेकिन करार करने वाले एक ब्रांड 'स्पार्टन स्पोर्ट्स' ने उनसे 20 करोड़ से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी की है।

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के स्पार्टन स्पोर्ट्स से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रायोजन करार और तीन साल का बल्ले का करार खटाई में पड़ गया है। यह कंपनी नियमित रूप से भुगतान में असफल रही है। धोनी के बल्ले के करार की रायल्टी को मिला लिया जाए तो यह राशि 20 करोड़ रुपये से ऊपर की है।

कानूनी फर्म, जो धोनी की प्रबंधन कंपनी रिती स्पोर्ट्स को सलाह दे रही है, के सूत्र ने पीटीआई से कहा कि कुणाल शर्मा की स्पार्टन कंपनी ने करार के बाद से अब तक केवल चार किश्तों का ही भुगतान किया है जो दिसंबर 2013 में हुई थी। इसका ताजा भुगतान मार्च 2016 में किया गया था।

रिती स्पोर्ट्स के मालिक अरुण पांडे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सबकुछ ठीक नहीं है और उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।’’ कुणाल शर्मा से लगातार फोन और संदेशों के जरिये बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पार्टन स्पोर्ट्स, स्पार्टन इंटरनेशनल, ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड से धोनी का करार, एमएस धोनी का बैट, एमएस धोनी का बैट करार, महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, Spartan Sports, MS Dhoni's Contract With Spartan, MS Dhoni Contract Spartan Bat, MS Dhoni's Bat, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Team India, Spartan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com