
दक्षिण अफ्रीकी टीम के श्रीलंका दौरे में कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन के खेल में ही दिग्गज मेजबान बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने ने दुनिया के महान बल्लेबाजों सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। करियर के दौरान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब महेला जयवर्द्धने भी 34 शतक लगाकर गावस्कर और लारा के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस सूची में सर्वाधिक 51 शतक 'भारत रत्न' से सम्मानित किए गए राज्यसभा सांसद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, जिनके बाद दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस का नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने करियर में अब तक 45 शतक लगाए हैं। सूची में तीसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के पास है, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 41 शतक ठोके। सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे और पांचवें स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा और भारत के 'द वॉल' कहलाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मौजूद हैं, और दोनों ने ही 36-36 टेस्ट शतक लगाए हैं।
महेला जयवर्द्धने ने अपना टेस्ट करियर वर्ष 1997 में भारत के खिलाफ घरेलू शृंखला में शुरू किया था, और वह जारी मैच से पहले 146 टेस्ट मैच खेल चुके थे। वह इन 146 मैचों में अब तक 49.80 की औसत से 11,506 रन बना चुके हैं, जिनमें शतकों के अतिरिक्त 48 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। महेला ने 420 वन-डे इंटरनेशनल मैचों में भी 16 शतकों तथा 72 अर्द्धशतकों की सहायता से 32.90 की औसत से 11,681 रन बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं