विज्ञापन

Madhya Pradesh League: ग्वालियर में MPL का दूसरा सीजन 12 जून से, टीमों के जर्सी का हुआ अनावरण

Madhya Pradesh League 2025: एमपीएल (MPL 2025) सिंधिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 24 जून तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शंकरपुर के मैदान पर किया जायेगा

Madhya Pradesh League: ग्वालियर में MPL का दूसरा सीजन 12 जून से, टीमों के जर्सी का हुआ अनावरण
Madhya Pradesh League

Madhya Pradesh League 2025: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपीएल (MPL 2025) सिंधिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 24 जून तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शंकरपुर के मैदान पर किया जायेगा. 12 जून से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश लीग के आगामी सत्र में भाग लेने वाली 10 फ्रेंचाइजी की जर्सी का अनावरण किया गया है. लगातार दूसरे वर्ष ग्वालियर पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, इससे पहले 2024 में एमपीएल के उद्घाटन सत्र का आयोजन ग्वालियर में ही हुआ था. इस साल जर्सी का अनावरण एक शानदार समारोह में किया गया, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के नए जर्सी को प्रदर्शित किया गया. इस आयोजन में राज्य भर से खिलाड़ी, टीम के अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए थे.

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) द्वारा आयोजित, पुरुषों की प्रतियोगिता, जिसमें पिछले सीजन में पांच टीमें शामिल थीं, लेकिन अब बढ़ाकर 7 कर दिया गया है, इस बार बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्रों की टीमें भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाली है.  इस सीजन में महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी, जो पुरुषों के मैचों के साथ-साथ आयोजित की जाएगी.  महिलाओं की प्रतियोगिता में तीन टीमें शामिल होंगी, जिनमें से एक राजधानी भोपाल का प्रतिनिधित्व करेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य प्रदेश लीग और टीमों की जर्सी के बारे में बोलते हुए, अध्यक्ष श्री महानार्यमन सिंधिया ने कहा, "जर्सी का अनावरण आने वाले रोमांचक सत्र के लिए माहौल तैयार करता है. मध्य प्रदेश लीग क्रिकेट प्रतिभा और क्षेत्रीय गौरव के उत्सव के रूप में उभरी है. इस साल, हम न केवल लीग का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि महिलाओं की प्रतियोगिता भी शुरू कर रहे हैं, जो समावेशिता और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है".

इसके अलावा जीडीसीए के अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता ने कहा, "मध्य प्रदेश लीग सीजन 2 को लेकर बहुत ऊर्जा और उत्साह है. टीमों की जर्सी उनके क्षेत्रों की भावना का प्रतिनिधित्व करती है, और हमें विश्वास है कि लीग प्रशंसकों को रोमांचक क्रिकेट प्रदान करेगी और राज्य के लिए नई प्रतिभाओं को सामने लाएगी."

MPL में खेलने वाली पुरुष टीमें: ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जगुआर, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल, बुंदेलखंड बुल्स 

 MPL में खेलने वाली महिला टीमें: चंबल घड़ियाल, भोपाल वॉल्व्स, बुंदेलखंड बुल्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com