राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर
14.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 107/4 लखनऊ| 30 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|
14.5 ओवर (2 रन)
दुग्गी!! इसी के साथ हूडा के एक और अर्धशतक पूरा हुआ| इस उनके इस लीग करियर का सातवां| टीम के लिए कमाल की पारी खेलते हुए| इस गेंद को कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए दो रन ले लिया| अब टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी|
14.4 ओवर (1 रन)
सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
14.3 ओवर (1 रन)
इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
14.2 ओवर (4 रन)
चौका! बाहरी किनारा!! कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से निकल गई ये गेंद जहाँ से चार रन मिल गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी वाइड यॉर्कर गेंद जिसपर बल्ला लगाया था|
14.1 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
गेंदबाज़ी में बदलाव, ट्रेंट बोल्ट को थमाई गई बॉल...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 14 ओवर के बाद 98/4 लखनऊ, जीत के लिए 36 गेंद पर 81 रन चाहिए|फ़िलहाल क्रीज़ पर दीपक हूडा के साथ मार्कस स्टोइनिस संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ राजस्थान के कप्तान संजू की सोच होगी कि यहाँ से कुछ ओवरों में कम रन खर्च करते हुए मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई जाए...
13.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला गया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| 14 के बाद 98/4 लखनऊ|
13.5 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
13.4 ओवर (1 रन)
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.3 ओवर (0 रन)
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
13.2 ओवर (2 रन)
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रन ले लिया|
मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.1 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! कॉट रियान पराग बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| बटलर और पराग की फील्डिंग में साझेदारी ने क्रुणाल और हूडा की 65 रनों की इस साझेदारी का अंत किया| कमाल का रिले कैच बटलर द्वारा दिखाया गया| एक दम सामने की तरफ शॉट खेला था जो छक्के के लिए जा रहा था| बटलर ने लॉन्ग ऑफ़ से अपने दाएं ओर से भागते हुए सीमा रेखा के आगे कैच को लपक लिया| फिर जब वो बाउंड्री के पार जाने लगे तो गेंद को अंदर अपने सामने वाले फील्डर पराग की तरफ उछाल दिया| पराग ने समझदारी के साथ उस कैच को पकड़ा और लखनऊ को एक बड़ा झटका दे दिया| 94/4 लखनऊ|
12.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| 94/3 लखनऊ|
12.5 ओवर (1 रन)
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
12.4 ओवर (1 रन)
बढ़िया फील्डिंग जिमी द्वारा| शॉर्ट कवर्स पर अपने दायें ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका| हाफ स्टॉप हुआ, एक रन मिल गया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पंच कर दिया गया था|
12.3 ओवर (1 रन)
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच कर दिया| डीप में बटलर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
12.2 ओवर (1 रन)
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
12.1 ओवर (1 रन)
धीमी गति की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|
11.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| अश्विन कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं| 48 गेंदों पर 91 रनों की दरकार| एक छोर से किसी एक बल्लेबाज़ को अब यहाँ से बड़े शॉट्स लगाने की ज़रुरत होगी|
11.5 ओवर (1 रन)
इस बार आगे आकर मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
11.4 ओवर (4 रन)
चौका! कैरम बॉल और बाहरी किनारा लग गया!! एज लेकर कीपर के दस्तानों से लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| ओबेड ने वहां पर अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन चूक गए और बॉल उनके नीचे से बाउंड्री लाइन पार कर गई|
11.3 ओवर (1 रन)
एक और सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की तरफ बॉल को खेला और रन हासिल किया|
11.2 ओवर (1 रन)
इस गेंद को कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
11.1 ओवर (2 रन)
डायरेक्ट हिट!! इस बार फायदा तो नहीं लेकिन एक रन का नुक्सान दे गई| विकेट से लगने के बाद डिफ्लेक्ट होकर लॉन्ग ऑन की तरफ गई बॉल जहाँ से एक और रन मिल गया| आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला गया जहाँ से थ्रो लगा था|
10.6 ओवर (1 रन)
ऊपर डाली गई गेंद पर हूडा ने पॉइंट की ओर गाइड करते हुए सिंगल निकाला|
10.5 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|
10.4 ओवर (0 रन)
चतुराई भरी गेंदबाजी चहल द्वारा| बल्लेबाज़ को आगे निकलता देख पैर पकड़ा| लीडिंग एज लेकर चहल की तरफ वापिस आई गेंद लेकिन उनसे आगे गिर गई| बाल बाल बचे पंड्या| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
10.3 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.2 ओवर (4 रन)
चौका! लाजवाब स्वीप शॉट!! सोची समझी बल्लेबाजी जारी है| बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से चौका बटोरा|
10.1 ओवर (6 रन)
छक्का! आज चहल को टारगेट किया जा रहा है| इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बॉल को कवर्स बाउंड्री के पार मार दिया और एक बड़ा सिक्स हासिल किया| कमाल की बल्लेबाज़ी|
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 107/4 लखनऊ| 30 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|
14.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हूडा के एक और अर्धशतक पूरा हुआ| इस उनके इस लीग करियर का सातवां| टीम के लिए कमाल की पारी खेलते हुए| इस गेंद को कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए दो रन ले लिया| अब टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी|
14.4 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
14.3 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
14.2 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा!! कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से निकल गई ये गेंद जहाँ से चार रन मिल गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी वाइड यॉर्कर गेंद जिसपर बल्ला लगाया था|
14.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
गेंदबाज़ी में बदलाव, ट्रेंट बोल्ट को थमाई गई बॉल...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 14 ओवर के बाद 98/4 लखनऊ, जीत के लिए 36 गेंद पर 81 रन चाहिए|फ़िलहाल क्रीज़ पर दीपक हूडा के साथ मार्कस स्टोइनिस संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ राजस्थान के कप्तान संजू की सोच होगी कि यहाँ से कुछ ओवरों में कम रन खर्च करते हुए मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई जाए...
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला गया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| 14 के बाद 98/4 लखनऊ|
13.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
13.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
13.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रन ले लिया|
मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रियान पराग बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| बटलर और पराग की फील्डिंग में साझेदारी ने क्रुणाल और हूडा की 65 रनों की इस साझेदारी का अंत किया| कमाल का रिले कैच बटलर द्वारा दिखाया गया| एक दम सामने की तरफ शॉट खेला था जो छक्के के लिए जा रहा था| बटलर ने लॉन्ग ऑफ़ से अपने दाएं ओर से भागते हुए सीमा रेखा के आगे कैच को लपक लिया| फिर जब वो बाउंड्री के पार जाने लगे तो गेंद को अंदर अपने सामने वाले फील्डर पराग की तरफ उछाल दिया| पराग ने समझदारी के साथ उस कैच को पकड़ा और लखनऊ को एक बड़ा झटका दे दिया| 94/4 लखनऊ|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| 94/3 लखनऊ|
12.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
12.4 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग जिमी द्वारा| शॉर्ट कवर्स पर अपने दायें ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका| हाफ स्टॉप हुआ, एक रन मिल गया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पंच कर दिया गया था|
12.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच कर दिया| डीप में बटलर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
12.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
12.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| अश्विन कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं| 48 गेंदों पर 91 रनों की दरकार| एक छोर से किसी एक बल्लेबाज़ को अब यहाँ से बड़े शॉट्स लगाने की ज़रुरत होगी|
11.5 ओवर (1 रन) इस बार आगे आकर मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
11.4 ओवर (4 रन) चौका! कैरम बॉल और बाहरी किनारा लग गया!! एज लेकर कीपर के दस्तानों से लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| ओबेड ने वहां पर अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन चूक गए और बॉल उनके नीचे से बाउंड्री लाइन पार कर गई|
11.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की तरफ बॉल को खेला और रन हासिल किया|
11.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
11.1 ओवर (2 रन) डायरेक्ट हिट!! इस बार फायदा तो नहीं लेकिन एक रन का नुक्सान दे गई| विकेट से लगने के बाद डिफ्लेक्ट होकर लॉन्ग ऑन की तरफ गई बॉल जहाँ से एक और रन मिल गया| आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला गया जहाँ से थ्रो लगा था|
10.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर हूडा ने पॉइंट की ओर गाइड करते हुए सिंगल निकाला|
10.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|
10.4 ओवर (0 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी चहल द्वारा| बल्लेबाज़ को आगे निकलता देख पैर पकड़ा| लीडिंग एज लेकर चहल की तरफ वापिस आई गेंद लेकिन उनसे आगे गिर गई| बाल बाल बचे पंड्या| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
10.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.2 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब स्वीप शॉट!! सोची समझी बल्लेबाजी जारी है| बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से चौका बटोरा|
10.1 ओवर (6 रन) छक्का! आज चहल को टारगेट किया जा रहा है| इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बॉल को कवर्स बाउंड्री के पार मार दिया और एक बड़ा सिक्स हासिल किया| कमाल की बल्लेबाज़ी|
मैच रिपोर्ट