विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

कमेंटेटर के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे लक्ष्मण

कमेंटेटर के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे लक्ष्मण
नई दिल्ली: पिछले डेढ़ दशक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कई अवसरों पर दिन में तारे दिखाने वाले वीवीएस लक्ष्मण अपनी इस प्रिय प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा जिसमें लक्ष्मण के अलावा सुनील गावस्कर और एलन बोर्डर को भी कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से ही जानी जाती है। स्टार इंडिया के मुख्य संचालन अधिकारी संजय गुप्ता ने लक्ष्मण का कमेंट्री टीम में स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि क्रिकेट प्रेमी उनकी कमेंट्री का भी पूरा लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम में वीवीएस लक्ष्मण का स्वागत करते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए मशहूर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि क्रिकेट प्रेमी उन्हें नई भूमिका में देखने और सुनने का मजा लेंगे।’’

लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों में 2434 रन बनाए जिसमें छह शतक भी शामिल हैं। लक्ष्मण, गावस्कर और बोर्डर के अलावा स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम में कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू, रमीज राजा, रवि शास्त्री, शेन वार्न, मैथ्यू हेडन, वसीम अकरम और हर्षा भोगले भी शामिल हैं। स्टार क्रिकेट और स्टार क्रिकेट एचडी पर अंग्रेजी जबकि स्टार स्पोर्ट्स पर हिन्दी में कमेंट्री की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, वीवीएस लक्ष्मण, कमेंटेटर, VVS Laxman, Commentator, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com