विज्ञापन

'क्या बकवास है', आयुष बडोनी को टीम में शामिल किए जाने पर आगबबूला हुए पूर्व विश्व विजेता दिग्गज

IND vs NZ, 2nd ODI: पूर्व BCCI चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आयुष बडोनी के भारतीय टीम में चयन किए जाने पर अपनी नाखुशी साफ शब्दों में ज़ाहिर की है

'क्या बकवास है', आयुष बडोनी को टीम में शामिल किए जाने पर आगबबूला हुए पूर्व विश्व विजेता दिग्गज
Krishnamachari Srikkanth angry on Gautam Gambhir
  • कृष्णमाचारी श्रीकांत ने वनडे टीम में आयुष बडोनी के चयन को टीम मैनेजमेंट का बकवास फैसला बताया है
  • श्रीकांत ने कहा कि बडोनी का लखनऊ सुपर जायंट्स का खिलाड़ी और गंभीर का मेंटर रहना चयन का मुख्य कारण है
  • उन्होंने आईपीएल प्रदर्शन को चयन का आधार मानने से इनकार करते हुए बडोनी की परफॉर्मेंस को अपर्याप्त बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Krishnamachari Srikkanth on Gautam Gambhir:  पूर्व BCCI चीफ सेलेक्टर और विश्व कप 1983 की टीम का हिस्सा रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने वनडे टीम में आयुष बडोनी को शामिल किए जाने पर अपनी नाखुशी जाहिर की है. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को श्रीकांत ने बकवास बताया और गंभीर पर तंज भी कसका है.श्रीकांत ने इशारा किया कि बडोनी का लखनऊ सुपर जायंट्स का खिलाड़ी होना और गंभीर का पहले उस फ्रेंचाइजी को मेंटर करना ही उसके चुने जाने का एकमात्र कारण है.

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "अक्षर पटेल, बडोनी, नीतीश रेड्डी और ऋतुराज गायकवाड़ में से, टीम में असल में किन दो को होना चाहिए? बडोनी LSG में खेला था और  गंभीर वहां मेंटर थे. मुझे कोई और कारण नहीं दिखता. और क्या हो सकता है? किस आधार पर? सिलेक्शन में कुछ तो समझ होनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "यह किस तरह का दरवाज़ा है? दो-तीन ट्रक लाओ, उन्हें ले जाओ और दरवाज़ा तोड़कर अंदर जाओ."

श्रीकांत ने सिलेक्शन को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि IPL परफॉर्मेंस क्राइटेरिया नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "इस परफॉर्मेंस के साथ आयुष बडोनी, कोई चांस नहीं. IPL में भी उसका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? IPL और वनडे क्रिकेट अलग है.  उसने कुछ भी खास नहीं किया है."

उसे बॉलिंग ऑलराउंडर कैसे माना जाता है ?

श्रीकांत  ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो मैच आपसे छीन ले. क्या वह नंबर 6 पर आकर छक्के भी मार सकता है? मुझे समझ नहीं आता. यह क्या बकवास है? उसे बॉलिंग ऑलराउंडर कैसे माना जाता है? अगर कोई ऑलराउंडर नहीं है तो अक्षर पटेल को क्यों नहीं लाते? वह सभी फॉर्मेट में एक असली ऑलराउंडर है."

बता दें कि बडोनी का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में औसत लगभग 58 है. हालांकि, लिस्ट A में यह नंबर 36.47 का है.  बडोनी ने पहले अनऑफिशियल वनडे मैचों में इंडिया A के लिए कुछ अर्धशतक लगाए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज यानी 14 जनवरी को खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com