विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

कोटला टेस्ट : स्कूली बच्चों के लिए 10 रुपये, आम लोगों के लिए 100 रुपये का टिकट

कोटला टेस्ट : स्कूली बच्चों के लिए 10 रुपये, आम लोगों के लिए 100 रुपये का टिकट
नई दिल्ली: न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की कीमत कम से कम रखने का फैसला किया है।

स्कूली बच्चे प्रतिदिन 10 रुपये का टिकट खरीदकर मैच देख सकते हैं। टिकटों की कीमत पर फैसला रविवार को डीडीसीए कार्यकारिणी ने लिया। डीडीसीए कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने कहा, कॉरपोरेट बॉक्स का टिकट 1,000 रुपये का रखा गया है, जबकि आम जनता 100 रुपये प्रति दिन के टिकट पर मैच देख सकती है। सत्र टिकट की कीमत 500 रुपये है।

न्यायमूर्ति मुद्गल ने कहा कि कमजोर तबके के बच्चों को मुफ्त में मैच देखने की सुविधा मिलनी चाहिए। संभावना है कि डीडीसीए इन बच्चों के लिए बड़ी संख्या में टिकट खरीदे। जिन स्कूली बच्चों के माता-पिता खर्च कर सकते हैं उन्हें प्रतिदिन 10 रुपये और सत्र टिकट के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, फिरोजशाह कोटला, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, DDCA, India Vs South Africa, Feroz Shah Kotla, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com