नई दिल्ली:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोशाह कोटला मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट मैच की पिच सीरीज के पहले तीन मैचों में प्रयुक्त पिचों से भिन्न नहीं है। इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी, साथ ही मैच का परिणाम निकलने की पूरी संभावना है।
दिल्ला एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने शुक्रवार को कहा कि 22 से 26 मार्च तक चलने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए एक विशिष्ट उपमहाद्विपीय पिच तैयार की गई है, जिस पर पहले दो दिन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। उसके बाद स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला शुरू हो जाएगा।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "यह साधारणत: एक टेस्ट विकेट है, जोकि मैच के पूरे पांच दिन चलेगी। इस विकेट पर मैच का परिणाम निकलेगा। पिच पर हमने कोई घास नहीं छोड़ी है। जो टीम टॉस जीतेगी, निसंदेह बल्लेबाजी करेगी।"
उन्होंने कहा, "पिच दो दिन बाद टूटना शुरू होगी, जिसके बाद स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यह चेन्नई की विकेट की तरह नहीं होगी, जहां पर पहले दिन ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली थी। यह एक ताजा पिच है और इस पर केवल एक ही रणजी मैच खेला गया है।"
उन्होंने बताया कि टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 19 मार्च से शुरू होगी।
दिल्ला एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने शुक्रवार को कहा कि 22 से 26 मार्च तक चलने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए एक विशिष्ट उपमहाद्विपीय पिच तैयार की गई है, जिस पर पहले दो दिन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। उसके बाद स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला शुरू हो जाएगा।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "यह साधारणत: एक टेस्ट विकेट है, जोकि मैच के पूरे पांच दिन चलेगी। इस विकेट पर मैच का परिणाम निकलेगा। पिच पर हमने कोई घास नहीं छोड़ी है। जो टीम टॉस जीतेगी, निसंदेह बल्लेबाजी करेगी।"
उन्होंने कहा, "पिच दो दिन बाद टूटना शुरू होगी, जिसके बाद स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यह चेन्नई की विकेट की तरह नहीं होगी, जहां पर पहले दिन ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली थी। यह एक ताजा पिच है और इस पर केवल एक ही रणजी मैच खेला गया है।"
उन्होंने बताया कि टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 19 मार्च से शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं