दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर4.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ बॉल को लेग साइड पर मोड़ा, बड़ी बाउंड्री थी वहां पर इस वजह से दो रन मिल गए| 5 के बाद 42/0 कोलकाता| 4.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा| 4.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| 4.4 ओवर (0 रन) ओह!! कैच ड्रॉप!!! वेंकटेश अय्यर को 23 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को सामने की ओर पुश किया, हवा में गई गेंद सीधे गेंदबाज़ की ओर लेकिन रबाडा उसे पकड़ने में रहे नाकाम| बॉल हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| 4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 4.3 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! कमाल का शॉट अय्यर द्वारा| गेंदबाज़ को समझ ही नहीं आया होगा कि ऐसा कुछ हुआ उनके साथ| जैसे ही रबाडा ने बॉल डाली अय्यर ने आगे आकर उसे कनेक्ट कर लिया| अच्छा संपर्क हुआ और बॉल सीधा मिड विकेट बाउंड्री के बाहर स्टैंड्स में जाकर गिरी| ये बल्लेबाज़ी तो काफी आक्रामक होती दिख रही है| कोलकाता द्वारा एक शानदार शुरुआत| 4.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| 4.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को गिल डिफेंड करने गए| गेंद हलकी सी रुककर आई ओर एक टप्पा खाकर शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका यहाँ पर| 3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ पुश करते हुए रन हासिल किया| 4 के बाद 30/0 कोलकाता| 3.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| नया डब्बा लाया गया, अब उसमें से नयी गेंद निकाली जायेगी.. 3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! वेंकटेश अय्यर ने लगाया एक बड़ा शॉट गेंद गई सीधे पार्किंग लॉट!! ऊपर डाली गई गेंद को आगे निकालकर गेंद को मिड विकेट की दिशा में पॉवर के साथ शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, गेंद गई सीधे मैदान के बाहर, मिला सिक्स| 3.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 3.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से डिफेंड किया| 2.6 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिला| 3 के बाद 21/0 कोलकाता| लक्ष्य से अब 115 रन दूर| 2.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद पर कट लगाने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 2.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 2.3 ओवर (3 रन) मिडफील्ड के कारण बल्लेबाजों ने फ़ायदा उठाया और तेज़ी से तीन रन भागकर ले लिया| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद लेकिन गेंद को पकड़ने में हुई उनसे चूक जिसके कारण 3 रन हो गया| 2.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं| 2.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया| 1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को वेंकटेश अय्यर ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला| 1.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ एक बार फिर से अश्विन की बॉल को बल्लेबाज़ ने खेला और एक रन आ गया| 1.4 ओवर (1 रन) इस बार वेंकटेश अय्यर ने आगे आकर गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, एक रन ही मिला| 1.3 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी अय्यर द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका| 1.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को गिल ने हलके हाथों से लेग साइड की ओर खेला, एक रन मिला| 1.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद को अय्यर ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| दूसरे छोर से आर अश्विन को गेंद थमाई गई... 0.6 ओवर (1 रन) अच्छी वापसी नोकिया द्वारा पहली गेंद पर चौका खाने के बाद| सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ 6 ही रन इस ओवर से दिए| लेग साइड पर बॉल को खेला जहाँ से एक रन मिला| 0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! काफी करीबी मामल, अम्पायर ने सर हिलाया और नकार दिया| सही फैसला, लेग स्टम्प के बाहर लग रही थी गेंद| नोकिया ने अपनी गति से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया था जहाँ पैड्स पर लग गई थी बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 0.3 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 0.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com0.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली गेंद चौका!! पहली पारी में शॉ ने ऐसा ड्राइव लगाया था और अब यहाँ गिल ने मारा मौके पर चौका| पहली ही गेंद ऊपर डाली गई जिसे ड्राइव किया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच से सीमा रेखा की ओर जहाँ से मिले पूरे चार रन| Delhi CapitalsKolkata Knight RidersSharjah Cricket Association Stadium SharjahIndian Premier League 2021Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals 10/13/2021 krdd10132021204198Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंविधानसभा चुनाव में BJP ने उतारे थे 21 सांसद, 12 हुए पास, हार गए सांसदों का क्या होगा?फेस वॉश की जगह घर की इन चीजों से धोकर देखें चेहरा, दाग-धब्बे होंगे दूर और त्वचा बनेगी मुलायमFig for Weight Gain: शरीर बन गया है हड्डियों का ढांचा तो अंजीर को ऐसे करें डाइट में शामिल, तेजी से बढ़ने लगेगा वजनबाप शेर तो बेटा सवा शेर...पापा की गोद में बैठा ये बच्चा बना सुपरस्टार, बाप-बेटे की इस जोड़ी ने हिला दिया था बॉलीवुड, पहचाना क्या?मतलबी लोगों की होती हैं ये 5 आदतें, अगर आपके जान-पहचान के लोग भी हैं ऐसे तो बना लीजिए दूरी