विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा आपको सुपर संडे के डबल हेडर का ये पहले मुकाबला जहाँ दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| अभी के लिए बस इतना ही अब से मिलते हैं आज के दूसरे मुकाबले में जहाँ टॉस गंवाकर राजस्थान की टीम बल्लेबाज़ी कर रही हैं...

आंद्रे रसेल काफी देर क्रीज़ पर खड़े रहे और अंत तक रहे लेकिन रन रेट काफी अधिक हो चुका था जिसकी वजह से उन्होंने बड़े शॉट्स का प्रयास भी किया जिसमें असफल रहे वो| एक बात तो कहनी होगी कि दिल्ली की गेंदबाजी कमाल की रही आज| 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को रनों की बड़ी हजार झेलनी पड़ी| इस रन चेज़ में टीम ने 38 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद राणा और अय्यर ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी करते हुए रन चेज़ में अपनी टीम को वापिस लाया लेकिन जैसे ही राणा और अय्यर का विकेट गिरा दिली के गेंदबाज़ कोलकाता पर हावी हो गए और बाद में रसेल, कमिंस, नारेन जैसे बल्लेबाजों को शांत रखा|

जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई कोलकाता!! हार की हैट्रिक से बची दिल्ली| काफी समय बाद जीत का स्वाद चखा है, दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया और फिर शानदार तरीके से उसे डिफेंड भी किया| हालाँकि कोलकाता के पास ऐसे कई दिग्गज बल्लेबाज़ थे जो इस रन चेज़ को पूरा करने में सक्षम में थे जिस तरह से आज दिल्ली के गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है वो भी काबिले तारीफ थी| रसेल, कमिंस, अय्यर और नारेन जैसे बल्लेबाजों को शांत रखना कोई आसान बात नहीं होती लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने ये कमाल करके दिखाया है| खलील अहमद, एक शानदार परिवर्तन आज के मैच से पहले दिल्ली ने किया था और वो आज तुरुप का इक्का बनकर सामने आये| खलील ने आज तीन बड़े बड़े शिकार किये लेकिन दूसरी तरफ गेंद से कुलदीप यादव ने भी अपना जलवा बिखेरा और एक के बाद एक चार बड़े विकेट हासिल करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों की इस रन चेज़ में कमर तोड़ दी|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ दिल्ली की टीम ने कोलकाता को 44 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी दूसरी विकेट| रसिख दार 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हुआ हवा में बस ऊँची गई गेंद, फील्डर उसके नीचे आए और आसान सा कैच करने में कामयाब हो गए| 171/10 कोलकाता| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: WICKET! Rasikh Dar c Rovman Powell b Shardul Thakur 7 (6b, 1x4, 0x6). KKR 171/10 (19.4 Ov). Target: 216; RRR: 135.0

19.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली की टीम अभी से ही जीत का जश्न मानती हुई!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली विकेट| आंद्रे रसेल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और हवा में फील्डर की ओर गई जहाँ से सरफ़राज़ खान ने कोई गति नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 170/9 कोलकाता| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: WICKET! Andre Russell c Sarfaraz Khan b Shardul Thakur 24 (21b, 3x4, 0x6). KKR 170/9 (19.2 Ov). Target: 216; RRR: 69.0

19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर रसेल ने खेला, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Andre Russell hits Shardul Thakur for a 4! KKR 170/8 (19.1 Ov). Target: 216; RRR: 55.2

18.6 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया!! 6 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

18.4 ओवर (0 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, पीछे फील्डर मौजूद लेकिन रसेल ने रन नहीं लिया|

18.3 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर डेविड वॉर्नर के द्वारा देखने को मिला!!! डीप कवर्स की ओर रसेल ने खेला, गैप में गई बॉल 2 रन मिला|

18.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नहीं लिया रसेल ने यहाँ पर|

18.1 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल किया| 11 गेंदों पर 53 रन चाहिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Andre Russell hits Mustafizur Rahman for a 4! KKR 163/8 (18.1 Ov). Target: 216; RRR: 28.91

17.6 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| कोलकाता की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 57 रन चाहिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Rasikh Dar hits Khaleel Ahmed for a 4! KKR 159/8 (18.0 Ov). Target: 216; RRR: 28.50

17.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप यहाँ पर पंत के द्वारा देखने को मिला!! आंद्रे को मिला जीवनदान!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में गई| कीपर खुद भागकर आए कैच करने के लिए लेकिन गेंद उनके थोड़ा आगे जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़, एक रन हो गया|

17.3 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड की तरफ खेलकर रसेल ने दो रन लिया|

17.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

17.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 18 गेंदों पर 64 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|

16.4 ओवर (3 रन) रन आउट होने से बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! रसिख दार ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए| फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद को स्टंप्स पर लगाने में गेंदबाज़ ने देरी कर दिया| रसिख दार तेज़ी से क्रीज़ में आ गए|

16.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले के बाहरी किनारे को लगाकर गेंद ऑफ साइड की ओर गई, रन नहीं मिला|

16.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Andre Russell hits Mustafizur Rahman for a 4! KKR 147/8 (16.1 Ov). Target: 216; RRR: 18

रसिख दार बल्लेबाज़ी करने आए...

15.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड कुलदीप यादव| कमाल की गेंदबाजी कुलदीप द्वारा| अपनी ही गेंद पर एक लाजवाब कैच पकड़ लिया भागते हुए| जोश दिखाया इस खिलाड़ी ने यहाँ पर| फ्लाईटेड डाली गई गेंद पर स्लॉग स्वीप करने गए उमेश, टॉप एज लेकर हवा में खिल गई गेंद, गेंदबाज़ खुद कैच के लिए भागे और एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| 143/8 कोलकाता| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: WICKET! Umesh Yadav c & b Kuldeep Yadav 0 (1b, 0x4, 0x6). KKR 143/8 (16.0 Ov). Target: 216; RRR: 18.25

15.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कुलदीप यादव के हाथ आई तीसरी विकेट| सुनील नरेन भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में खेला बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| फील्डर उसके नीचे आए और गेंद को आसानी से कैच पकड़ा| 143/7 कोलकाता|

15.4 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल किया| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Sunil Narine hits Kuldeep Yadav for a 4! KKR 143/6 (15.4 Ov). Target: 216; RRR: 16.85

15.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! दिल्ली मुकाबले में ऊपर आती हुई!! कुलदीप यादव के हाथ लगी दूसरी विकेट| पैट कमिंस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बैकफुट से पुल करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न होकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति को नहीं समझ सके| बॉल पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| अम्पायर्स कॉल हो गया जिसके बाद आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 139/6 कोलकाता| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: WICKET! Pat Cummins lbw b Kuldeep Yadav 4 (3b, 1x4, 0x6). KKR 139/6 (15.3 Ov). Target: 216; RRR: 17.11

15.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट फाइन लेग की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com